Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलCWC 2023 : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने अपने ही बोर्ड को...

CWC 2023 : पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने अपने ही बोर्ड को लताड़ा, पीसीबी को बताया बेवकूफ

मंगलवार को आईसीसी ने विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और अन्य आईसीसी अधिकारियों के मौजुदगी में इसकी घोषणा की गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान के वेन्यू बदलने की मांग को नजरअंदाज करते हुए आईसीसी ने शेड्यूल का एलान किया। इसके बाद दुनियाभर के क्रिकेटरों की ओर से इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने बोर्ड के वेन्यू चेंज कराने की मांग पर निशाना साधते हुए कहा है कि आईसीसी ने मांग न मानकर अच्छा किया। वहीं, महान गेंदबाज वसीम अकरम ने भी शेड्यूल को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

पीसीबी ने वेन्यू बदलने की मांग कर की है बेवकूफी

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में आपस में भिड़ेंगी। सबको पता है कि वर्ल्ड कप के दौरान जो कंडीशंस होंगी उसका सबसे ज्यादा भारत और पाकिस्तान को होगा। इन दोनों टीमों को इसका फायदा उठाना भी चाहिए। आईसीसी से वेन्यू बदलने की मांग को आईसीसी ने रिजेक्ट कर अच्छा किया है। अगर पीसीबी ने मांग की थी, तो यह करनी नहीं चाहिए थी। यह आईसीसी का इवेंट है। वह जहां डिसाइड करें हमें वहीं मैच खेलना चाहिए। अगर आईसीसी अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात मान लेती तो कल को कोई भी टीम किसी दूसरे आईसीसी इवेंट में अपना वेन्यू बदलवाने की मांग करेगा। साथ ही पीसीबी को ऐसी मांग भी नहीं करनी चाहिए थी। इसे मैं बेवकूफी समझूंगा।

पाकिस्तान के पास दूसरी विश्व कप जीतने का अच्छा मौका

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि उनकी टीम में इस साल के विश्व कप में एक मेन टीम बनने के पर्याप्त गुण हैं। 1992 में वर्ल्ड कप जीताने वाले वसीम को लगता है कि अगर पाकिस्तान के अहम खिलाड़ी फिट और फॉर्म में रहे तो टीम दूसरी ट्रॉफी जीत सकती है। पाकिस्तान का नेतृत्व वनडे में नंबर वन रैंकिंग वाले बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं और टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।

वसीम अकरम ने आईसीसी से कहा, “हमारे पास एक बहुत अच्छी वनडे टीम है और इसका नेतृत्व मौजूदा समय के महान खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम कर रहे हैं। जब तक पाकिस्तान के अहम खिलाड़ी फिट हैं और जब तक वे योजना के अनुसार खेलते हैं, उनके पास इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका रहेगा। यह टूर्नामेंट भारत में है जहां परिस्थितियां हमारे जैसी ही होंगी।

 

- Advertisment -
Most Popular