Tuesday, January 14, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतIndia Bangladesh Tension: बॉर्डर फेंसिंग को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच टेंशन जारी,...

India Bangladesh Tension: बॉर्डर फेंसिंग को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच टेंशन जारी, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के राजदूत को किया तलब

India Bangladesh Tension: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सहयोग ना मिलने पर भारत ने नई दिल्ली में शीर्ष बांग्लादेशी राजनयिक को तलब किया है। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब एक दिन पहले ही ढाका ने भारतीय राजनयिक को तलब किया था। दरअसल, बांग्लादेश ने आरोप लगाया था कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए बांग्लादेश से लगी सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है। इसके कुछ ही  घंटों के बाद ही भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया था।

भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को किया गया था तलब

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था और सीमा पर भारत की गतिविधियों पर चिंता जताई थी। करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक में बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने बॉर्डर फेंसिंग को लेकर अपनी चिंताएं स्पष्ट रूप से सामने रखीं। बांग्लादेश ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह दोनों देशों की सीमा पर पांच स्थानों पर फेंसिंग करने की कोशिश कर रहा है, जो दोनों देशों के बीच हुए सीमा समझौते का उल्लंघन है।

लगभग 45 मिनट तक चली थी बैठक

इसी को देखते हुए सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी नई दिल्ली में मौजूद बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरुल इस्लाम को तलब किया है। भारतीय उच्चायुक्त की ढाका में बांग्लादेश की विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ लगभग 45 मिनट तक इन्हीं मुद्दों पर बैठक चली। बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा में घुसने से रोकने के लिए भारत ने बॉर्डर पर बाड़ लगाना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश इससे बौखला गया है।

ये भी पढ़ें Illegal Bangladeshi Infiltrators: दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज, अवैध वोटर कार्ड वितरण करते हुए 11 लोग गिरफ्तार

- Advertisment -
Most Popular