Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतपीएम मोदी के साथ अपना 12 साल पुराना किस्सा सुनाकर विदेश मंत्री...

पीएम मोदी के साथ अपना 12 साल पुराना किस्सा सुनाकर विदेश मंत्री S. Jaishankar ने राहुल गांधी को घेरा, जानें क्या कुछ कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके बयानों के लिए अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फटकार लगाई है। चीन की तारीफ और विदेशी जमीन पर भारत की छवि खराब करने के लिए एस जयशंकर ने राहुल को घेरा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी सरजमीं पर हिंदुस्तान को नीचा दिखाने का प्रयास किया और चीन की प्रशंसा की है।

राहुल पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने ‘दि हंड्रेड ईयर मैरथन’ के लेखक और हेरिटेज में चीन रणनीति के सीनियर फेलो माइकल पिल्सबरी के खास टर्म का जिक्र किया और कहा- जब गले लगाने वाले पांडा चीन के बाज बनने का प्रयास करते हैं तब वह उड़ने नहीं लगते। आपको बता दें कि केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये बातें एक लोकप्रिय न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कही।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस लेकर आई विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, राहुल-सोनिया पर दिए गए इस बयान से जुड़ा है मामला

2011 का ये किस्सा किया साझा

इसके साथ ही एस जयशंकर ने पीएम मोदी के साथ 12 साल पुराना अपना एक किस्सा भी सुनाया। ये किस्सा तब का था जब पीएम मोदी से वह पहली बार मिले थे। उन्होंने कहा- ” विदेश में कही गई राहुल की चीन को लेकर कही गई बातें सुनकर मुझे एक पुराना किस्सा याद आता है। यह बात साल 2011 की है। जब मैं पहली बार नरेंद्र मोदी से मिला था। वह तब गुजरात के सीएम थे (विपक्षी पार्टी की ओर से)।“

जयशंकर आगे बताते हैं- “उस दौरान उन पर सियासी तौर पर हमले हो रहे थे। तब वे चीन पहुंचे थे और मैं उस वक्त एंबेसडर था। उन्होंने मुझसे चीन के साथ भारत की समस्याओं पर ब्रीफिंग ली थी। उस दौरान ढेर सारे मसले थे। मैंने इसके बारे में उन्हें बताया और कहा कि आप पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने नेशनल सिक्योरिटी पर ब्रीफिंग मांगी, मैं इसका कारण जानना चाहता हूं।“

जयशंकर ने आगे बताया कि तब नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा था कि देखिए मैं भले ही विपक्ष का मुख्यमंत्री हूं। मैं चीन आया हूं और यहां मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहता, जो हमारे राष्ट्रीय स्टैंड से एक मिलीमीटर भी इधर-उधर हो। मुझे बहुत सावधान रहना होगा। इसलिए मुझे आपसे सबकुछ जानना था। मैं मीटिंग में जरा भी भटकूं तो आप मुझे इशारा कर देना। जयशंकर आगे कहते हैं कि मुझे याद है कि 2011 में क्या हुआ था और आज क्या हो रहा है।”

यह भी पढ़ें: “देशविरोधी टूलकिट का हिस्सा बन गए हैं राहुल, उनकी भाषा…” कांग्रेस नेता पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोरदार प्रहार

राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्हें घेरते हुए विदेश मंत्री ने कहा- “इसमें बहुत राजनीति है। मैं भारत के नागरिक के तौर पर परेशान हूं। राहुल गांधी ने मैन्यूफैक्चरिंग पर चीन की तारीफ की। हां, चीन ने बहुत अच्छा काम किया है। लेकिन जब भारत में मैन्यूफैक्चरिंग की बात आई, तो उसे हर ओर से कम बता दिया।”

- Advertisment -
Most Popular