Forbes 2025 Powerful Country List: फोर्ब्स ने साल 2025 में दुनिया की दस सबसे शक्तिशाली देशों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत को टॉप दस से बाहर रखा गया है। हालांकि, सऊदी अरब और इजरायल ने इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। फोर्ब्स के 2025 की इस नई लिस्ट में टॉप 10 में पहले नंबर पर अमेरिका का नाम है तो वहीं दूसरे नंबर पर चीन है। मालूम हो कि यह रैंकिंग आर्थिक स्थितियों, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों और सैन्य ताकत सहित विभिन्न कारकों पर आधारित है। भारत दुनिया की जीडीपी रैंकिंग में अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान के बाद 5वें स्थान पर है।
कई लोग इस रैंकिंग पर उठा रहे हैं सवाल
भारत की स्थिति इस सूची में ना होने पर कई विशेषज्ञों और नागरिकों में सवाल उठ रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर है और इसकी दर तेजी से बढ़ रही है। भारतीय सेना चौथी सबसे बड़ी सेना है और इसके पास आधुनिकतम हथियार और मिसाइल क्षमताएं हैं। इसके अलावा, भारत वैश्विक राजनीति में एक मजबूत भूमिका निभाता है और G20, BRICS, और QUAD जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों का महत्वपूर्ण सदस्य है।
फिर भी, इस रैंकिंग में भारत का स्थान क्यों नहीं बना? कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में वैश्विक शक्ति को आंकने के लिए सिर्फ आंकड़े ही नहीं, बल्कि राजनीतिक फैसले और वैश्विक रणनीतियों का भी बड़ा प्रभाव होता है।
BAV ग्रुप ने विकसित किया है यह रैंकिंग
बता दें कि इस रैंकिंग मॉडल को BAV ग्रुप ने विकसित किया है, जो कि WPP यूनिट का हिस्सा है। इसका नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन कर रहे हैं। मालूम हो कि यह रैंकिंग आर्थिक स्थितियों, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों और सैन्य ताकत सहित विभिन्न कारकों पर आधारित है। भारत दुनिया की जीडीपी रैंकिंग में अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान के बाद 5वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: India Defence Budget: भारतीय सेना होगी और मजबूत, भारत सरकार ने बढ़ाया रक्षा बजट