Hanuman ji ko Khush karne ke Upay : सनातन धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। धार्मिक शास्त्र के अनुसार उस दिन भगवान की पूजा करने से व्यक्ति को बहुत ज्यादा लाभ मिलता है। मंगलवार के दिन भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से होता है। इसलिए मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाते है जिससे मंगल ग्रह का शुभ फल मिलता है और बजरंग बली का विशेष आशीर्वाद मिलता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में उन विशेष उपायों (Hanuman ji ko Khush karne ke Upay) के बारें में बताएंगे जिन्हें अपनी जिंदगी में अपनाकर आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं। भगवान के आशीर्वाद से आपके सभी दुःख-दर्द मिट जाएंगे और जीवन में केवल सफलता ही मिलेगी।
हनुमान जी को खुश करने के आसान तरीके
धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से वह बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते है। हनुमान जी (Hanuman ji ko Khush karne ke Upay) को खुश करने के लिए अपनाएं ये उपाय-
- हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर अपने दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर देवी सीता के श्री रूप के श्री चरणों में लगाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी होती है।
- मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman ji ko Khush karne ke Upay) के मन्दिर जरूर जाएं और वहां से उनके श्री रूप के कंधों पर से सिंदूर लेकर घर के प्रत्येक व्यक्ति के माथे पर लगाएं। ऐसा करने से इंसान को नजर नहीं लगती है और नकारात्मकता का प्रभाव भी कम होता है।
- मंगलवार के दिन शाम को बजरंग बली को गुलाब की माला व केवड़े का इत्र चढ़ाएं। इससे हनुमान जी (Hanuman ji ko Khush karne ke Upay) बहुत जल्दी प्रसन्न होते है और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं।
- मंगलवार के दिन एक धागे में तीन मिर्च ऊपर, चार मिर्च नीचे और बीच में एक नींबू को पिरोएं। फिर उसे घर के दरवाजे और व्यवसाय के दरवाजे पर लगाएं। इससे आपके घर परिवार में मौजूद सभी नकारात्मकता खत्म हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।