Eye detox Remedies : आज के समय में अधिकांश लोगों को आंखों में जलन, धुंधलापन और लाल होने की समस्या रहती है। हर समय फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से छोटे से छोटे बच्चों को चश्मा भी लग जाता है। ऐसे में आंखों को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में आंखों को डिटॉक्स करने के कुछ आसान व घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें- Corn Bread Benefits : आंखों से लेकर हाइपरटेंशन की समस्या में खाएं मक्के की रोटी, शरीर को मिलेंगे बेहतरीन फायदे
आंखों को डिटॉक्स करने के उपाय (Eye detox Remedies)
- सुबह उठते ही फोन नहीं देखें
- रोजाना सुबह वर्क आउट जरूर करें
- दोपहर खाने के वक्त फोन को इस्तेमाल नहीं करें
- शाम में वॉक पर जरूर जाएं
- फोटो खींचते समय फोन को फ्लाइट मोड पर रखें
- सोने से पहले फोन का इस्तेमाल नहीं करें
- मोबाइल को सोते समय बिस्तर से दूर रखें
- सोने से पहले रात में आंखों में गुलाब जल डालें
- रात को हल्दी का गर्म दूध पिएं
- समय-समय पर आंखों को ठंडे पानी से धोएं
यह भी पढ़ें- Eye Fatigue & Irritation Remedies : आंखों की थकान और जलन की समस्या से है परेशान, जानिए बचाव के घरेलू उपाय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।