सप्ताह के पहले कारोबारी दिन स्थानीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। इस दौरान सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा है। दूसरी ओर निफ्टी भी तेजी के साथ 17350 के पार गया है। हालांकि शुरुआती मुनाफे के बाद बाजार में बिकवाली भी शुरू हो गई है। निफ्टी वर्तमान में 8.80 (0.05%) ऊपर 17,368.55 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्स 5.66 (-0.01%) अंक नीचे 58,985.86 अंक पर अपरिवर्तित कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
दूसरी ओर आज निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, मारुति, बजाज-ऑटो, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ, भारती एयरटेल, डिविस लैब, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, और एम एंड एम, टाटा कंज्यूम, कोटक बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
वहीं बात करें निफ्टी के टॉप लूजर्स की तो इसमें बीपीसीएल, अदानी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफी, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, सिप्ला, आईटीसी, टेकम, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, सन फार्मा, ग्रासिम, एशियन पेंट, टाटा स्टील, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी शामिल है।
जाने ग्लोबल मार्केट का हाल
आपको बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने और दुनिया भर के बाजारों में शीर्ष स्तरों से दबाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार की शुरुआत में भारतीय वित्तीय बाजारों में मजबूती का रुख रहा। सेंसेक्स 1031 अंक बढ़कर 58,991 पर था। निफ्टी में भी 279 अंक की तेजी आई और दिन की समाप्ति 17,359 पर भी हुई।