Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs SL 2023: मैच 3 जनवरी से, जानिए किसका पलड़ा है...

IND vs SL 2023: मैच 3 जनवरी से, जानिए किसका पलड़ा है भारी   

IND vs SL 2023 : टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा समाप्त हो चुका है। नए साल में भारतीय टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद उतने ही मैचों की वनडे सीरीज में भारत और श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज करने उतरेगी। शेड्यूल के मुताबिक पहला टी20 मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। खेल से पहले दोनों के बीच आंकड़ें की बात करें तो भारत का पलड़ा काफी भारी है। तो आइये जानते हैं विस्तार में। …

India vs Sri Lanka Highlights:India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 Super 4 Highlights: SL eke out stunning win, beat India by 6 wickets

टी20 क्रिकेट मेंदोनों के आंकड़ें

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 मैच की आंकड़ों की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 26 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है जिसमें भारत ने कुल 17 मुकाबले जीते हैं वहीं श्रीलंका ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। एक मैच बेनतीजा रहा। ऐसे में ये बिलकुल साफ है कि टीम इंडिया काफी आगे है।

हालांकि, हाल ही में हुए एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को नॉकऑउट मैच में बुरी तरह से हराया। ना सिर्फ हराया बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम किया। इसलिए टीम इंडिया श्रीलंका को कभी हलके में नहीं ले सकती, खासकर टी20 क्रिकेट में।

India 186/3 vs Sri Lanka 183/5 | India won by 7 wickets | ICC

वनडे और टेस्ट में दोनों के आंकड़ें

वहीं बात अगर वनडे मैच की करें तो दोनों टीमों क बीच अबतक कुल 162 मुकाबले हुए है जिसमें से भारत को 93 मुकाबलों में जीत मिली वहीं टीम श्रीलंका को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी। यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। इसके अलावा 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं। जबकि एक मैच टाई हुआ है।

क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो दोनों के बीच 46 बार आमना सामना हुआ है। यहां भारतीय टीम को 22 मुकाबलों में सफलता हासिल हुई है, जबकि श्रीलंका को सात मैचों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा 17 मैच ड्रा हुए हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular