Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनShaakuntalam Review: ‘शाकुंतलम’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जानें कैसी लगी लोगों...

Shaakuntalam Review: ‘शाकुंतलम’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जानें कैसी लगी लोगों को सामंथा की फिल्म

Shaakuntalam Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस डिवा सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म कल यानी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस को भी इस फिल्म के रिलीज के बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने क्रिटिक्स और कुछ सिलेक्ट ऑडियंस के लिए स्पेशल प्रीमियर का आयोजन किया था, जिसे देखने के बाद फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी सामंथा की ‘शाकुंतलम’।

फैंस को पसंद आई सामंथा की ‘शाकुंतलम’

आपको बता दें कि स्पेशल स्क्रीनिंग में सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ देखने के बाद फैंस इस फिल्म की खुब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की कहानी से लेकर सामंथा के किरदार तक ने लोगों के दिलों को छू लिया है। वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि फिल्म का वीएफएक्स कमजोर है और कहानी में भी बड़ी कमी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर ज्यादातर रिव्यू पॉजिटिव मिले हैं। फिल्म देखने के बाद सामंथा के फैंस ‘शाकुंतलम’ को उनके करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं और इसी के साथ फिल्म में उनकी एक्टिंग की भी खुब सराहना कर रहे हैं।

‘शाकुंतलम’ की कहानी

‘शाकुंतलम’ की बात करें तो गुनाहसेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कालिदास की कविता ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर बेस्ड एक मायथलॉजिकल ड्रामा है। ‘शाकुंतलम’ में राजा दुष्यंत के रूप में देव मोहन और शकुंतला के रुप में सामंथा के अलावा धुरवासा मुनि के रूप में मोहन बाबू, प्रियंवदा के रूप में अदिति बालन और कण्व महर्षि के रूप में सचिन खेडेकर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि दोनों को दुर्वासा मुनि के श्राप के कारण अपने प्रेम के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।

- Advertisment -
Most Popular