Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीiPhone 15 की पहली तस्वीर इंटरनेट पर आई सामने, लॉन्च से पहले...

iPhone 15 की पहली तस्वीर इंटरनेट पर आई सामने, लॉन्च से पहले कई डिटेल्स लीक!

Apple iPhone 14 के सफल लॉन्च के बाद अब सबकी निगाहें iPhone 15 पर हैं। इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चा जारी है। हम सभी जानते हैं कंपनी हर वर्ष एक बार अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती है। अब सभी iPhone 15 के इंतजार में हैं। Apple iPhone 14 को लॉन्च हुए कुछ महीने हो चुके हैं और मार्केट में सीरीज के चारों मॉडल्स धमाल मचा रहे हैं।

लोगों को आईफोन 14 सीरीज काफी पसंद आ रही है। iPhone 15 को लेकर अब कई अफवाहें सामने आ रही हैं। लीक्स की मानें तो iPhone 15 का डिजाइन बिल्कुल अलग होगा। आइए जानते हैं iPhone 15 के बारे में डिटेल में…

 

iPhone 15 में मिलेंगे कर्व्ड एज

iPhone 15 में फ्लैट बॉडी की जगह राउंडेड बॉडी मिलेगी। अभी भी क्लियर नहीं है कि डिजाइन आखिर कैसा नजर आएगा लेकिन नई जानकारी से उम्मीद है कि डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। PhoneArena ने फोन के रेंडर्स दिखाए हैं। फोन की फ्रंट स्क्रीन में फ्लैट एज और पीछे की तरफ कर्व एज हैं।

सीरीज में आएंगे चार मॉडल

iPhone 15 में कर्व्ड रियर किनारों के साथ टाइटेनियम चेसिस मिलने की संभावना है जो मौजूदा स्क्वायर ऑफ डिजाइन को बदल देगा। ये एक कॉन्सेप्ट रेंडर है और फोन अभी अर्ली डिजाइनिंग स्टेज में है। इससे पहले यह बताया गया था कि iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे जिनमें iPhone 14 की तुलना में कई फीचर्स अलग होंगे और सभी मॉडलों में USB-C चार्जिंग पोर्ट होगा।

सोनी के नए कैमरा सेंसर का इस्तेमाल

इस बीच ब्लूमबर्ग ने कहा है कि ऐपल आईफोन के लिए कंपनी iPhone 15 अल्ट्रा पर क्वालकॉम के 5G मोडेम का उपयोग कर सकती है।  कुछ दिन पहले न्यूज आई थी कि आईफोन 15 के अपकमिंग फ्लैगशिप आईफोन सीरीज में सोनी के नए कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

 

- Advertisment -
Most Popular