इंदौर में एक बहुमंजिला होटल में बुधवार सुबह आग लग गई। आग राऊ के पपाया ट्री होटल में लगी जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया। मोटल में आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आग होटल की परी मंजिल पर लगी। इस दौरान होटल में 25 से अधिक कमरों में लोग ठहरे हुए थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।
सात मंजिला होटल में लगी आग
सात मंजिला होटल में आग लगने से कमरों में धुंआ भर गया। मोटल में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। कमरे में कंबल बांधकर कुछ लोग पांचवीं मंजिल से नीचे उतरने का प्रयास करते देखे गए है। इसके अलावा, ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी लोगों को होटल के ऊपरी मंजिल से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई गई।
छत पर चला रहा था अवैध निर्माण
मिली जानकारी के मुताबिक, होटल की छत को भी लोहे के शेड लगाकर पैक कर दिया गया था जिस कारण लोग होटल के शीर्ष तक पहुँचने में भी असमर्थ थे। बताया जा रहा है कि पहली और तीसरी मंजिल के बीच काफी धुआं था। नतीजतन, कक्षों में बंद लोग बाहर निकालने में असमर्थ थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत कर रही है।