IPL 2023: आईपीएल 2023 का खुमार अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच चुका है। अब महज दो मैच खेलने बाकी है और दोनों ही मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। इसमें से दूसरा क्वालिफायर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज यानी 26 मई को खेला जाएगा और इसी मैदान में 28 मई को आईपीएल का फाइनल भी होगा। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और दुसरी टीम का फैसला मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले दूसरे क्वालिफायर के नतीजे से होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2023, GT vs MI Qualifier 2 Match Preview, Head To Head Stats, Playing-XI
एक टिकट खरीदने को मोहताज
मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा और दर्शक इसे स्टार स्पोर्टस के चैनल या जियो सिनेमा के एप पर देख सकते हैं। लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल 2023 के बाकी बचे दो मैच को लेकर फैंस को कितना क्रेज है। आप देख पा रहे होंगे कि एक टिकट खरीदने के लिए किस तरह की भीड़ है। लंबी -लंबी कतारें लगी हैं। इतना ही नहीं लेकिन, कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसे देखकर आप भी डर जाएंगे। क्योंकि टिकट के लिए ऐसी मारामारी मची कि लोग एक-दूसरे को कुचलने पर उतारू हो गए हैं।
Total mismanagement in Ahmedabad for the tickets of IPL 2023 Qualifier 2 and the Final.
Fans surely deserve better than this. pic.twitter.com/1T86QjhbsI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2023
आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद
हालांकि वहां मौजुद कुछ फैंस ने स्टेडियम प्रबंधन के टिकट की बदइंतजामी के आरोप लगाए। हालात ऐसे बेकाबू हो गए कि पुलिस को मोर्चा संभालने के लिए उतरना पड़ा। इस दौरान धक्का-मुक्की की वजह से कई लोग नीचे भी गिर गए। मैच की बात करें तो आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस की टीम लगातार अच्छा करती आ रही है, ऐसे मे उसके हौंसले बुलंद है। वहीं चेन्नई सुपर किग्स भी कम नहीं है। वो भी इस मैच को जीतकर ट्रॉफी के मामले में मुंबई की बराबरी करना चाहेगी। बता दें कि मुंबई इंडियंस अब तक 5 ट्रॉफी के साथ सबसे सफल टीम है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023, GT vs MI Qualifier 2 Match Details, Weather & Pitch Report, Live Telecast