Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलFifa World Cup Final 2022: मेसी के नाम ये बड़े रिकॉर्ड, एमबाप्पे...

Fifa World Cup Final 2022: मेसी के नाम ये बड़े रिकॉर्ड, एमबाप्पे रहे हैट्रिक हीरो

Fifa World Cup Final 2022 : फ्रांस के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने 36 साल बाद ट्रॉफी को अपने नाम किया। पेनाल्टी शूटऑउट के दौरान अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया। इस मैच में मेसी का मैजिक बरकरार रहा। अर्जेटीना को चैंपियन बनाने में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई। खिताबी मुकाबले में अपनी टीम के उन्होंने फाइनल में 2 गोल दागे। वहीं फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ने अकेले दम पर अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर दी। 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने फाइनल में हैट्रिक गोल दागकर सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित किया।

फाइनल में इन दो खिलाड़ियों की चर्चा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में लियोनल मेसी (Lionel Messi) ‘प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट’ रहे। उन्हें ‘गोल्डन बॉल’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने दो गोल दागे। वहीं फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ने अकेले दम पर 3 गोल किए। एमबाप्पे को ‘गोल्डन बूट’ अवार्ड दिया गया। आइये देखते हैं इनदोनों के कुछ खास रिकॉर्ड को जिसे बनाए और तोड़े हैं।

मेसी ने दागे हर राउंड में गोल

लियोनल मेसी सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच (26) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने जर्मनी के लोथर मथॉस (25) को पीछे छोड़ दिया। साथ ही फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में मेसी सबसे ज्यादा मिनट तक मैदान में रहने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वर्ल्ड कप 2014 में भी गोल्डन बॉल जीता था और 2022 में भी, इसके साथ ऐसा करने वाले ये एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी ने वर्ल्ड कप के हर राउंड में गोल किये हैं ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।

https://twitter.com/FIFAWorldCup/status/1604586439668293633?s=20&t=x9ff0D6Chanvl6KqmuvI7Q

एमबाप्पे ने की रिकॉर्ड की बराबरी

किलियन एमबाप्पे ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में 56 साल बाद इतिहास दोहराया। अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में उन्होंने गोल की हैट्रिक लगाई। इस तरह एमबाप्पे ने ज्योफ हर्स्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली, साल 1966 में हैट्रिक लगी थी और अब दूसरी बार 2022 के फाइनल में हैट्रिक लगी है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular