Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलFIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने किया अपनी स्क्वाड का ऐलान

फीफा विश्व कप 2022 के लिए सारी टीमें तैयार है। 20 नवंबर से 18 दिसम्बर तक चलने वाला इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं। हाल ही लियोनल मेसी की अगुवाई वाली टीम अर्जेंटीना की स्क्वाड का ऐलान हो गया है। 26 सदस्यीय इस स्क्वाड में चोटिल पाउलो डिबेला को भी जगह दी गई है। यानी एक बार फिर अर्जेंटीना की फारवर्ड लाइन में मेसी, डी मारिया और डिबेला की तिकड़ी धमाल मचाते नजर आएगी।

 

इस फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमें होंगी जिसके बीच मुकाबला खेला जायेगा। पूरा टूर्नामेंट दोहा शहर और उसके आसपास के आठ स्टेडियमों में खेला जायेगा। इस सीजन 64 मैच खेले जाने हैं। इसकी तैयारी 2010 से ही बड़े पैमाने पर चल रही है। महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं पर काम करने के बाद अब कतर पूरी तरह से तैयार है। मैच 20 नवंबर से शुरू होगी जिसमे लगभग 1.2 मिलियन अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के कतर पहुंचने की उम्मीद है।

 

इस वर्ल्ड कप के बाद मेसी वर्ल्ड कप से सन्यास ले सकते हैं। 35 वर्षीय मेसी का ये पांचवा और अंतिम वर्ल्ड कप होगा। कई दिनों से चोट के कारण उन्होंने फिटनेस में दिक्कतों का सामना किया है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में ये कप्तानी करेंगे और टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगे।

 

आपको बता दें कि डिबेला ने अक्तूबर की शुरुआत से अपने क्लब एएस रोमा के लिए नहीं खेला है, लेकिन उन्हें टीम में नामित किया गया है।  अर्जेंटीना को उम्मीद है कि वह 22 नवंबर को ग्रुप सी में सऊदी अरब के खिलाफ मैच से पहले फिट हो जाएंगे। अर्जेंटीना ने 44 सालों से विश्व कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आखिरी बार 1978 में वेस्ट जर्मनी को हराकर वर्ल्ड कप जीता था।

ऐसी है स्क्वाड

  • गोलकीपर्स: एमिलानो मार्टिनेज, फ्रेंको अरमानी, जेरोनीमो रूली
  • डिफेंडर्स: गोंजालो मोंटिएल, नाहुएल मोलिना, जर्मन पजेला, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, लिसांड्रो मार्टिनेज, जुआन फोयथ, निकोलस टेगलियाफिको, मार्कोस एकुना।
  • मिडफील्डर्स: लीनड्रो पेरेडेज, गुईडो रोड्रिगेज, एंजो फर्नांडेज, रोड्रिगो डी पॉल, एक्सक्वेल पलासियोस,  एलजांड्रो गोमेज, एलेक्सिस मेक एलिस्टर।
  • फॉरवर्ड्स: पाउलो डिबेला, लियोनल मेसी, एंजेल डी मारिया, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिआ, लाउतारो मार्टिनेज, जुलियन अलवरेज।

 

- Advertisment -
Most Popular