Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलFIFA WC 2022: शुरू हो चुके हैं वार्म-अप मुकाबले, जानिए मैच की...

FIFA WC 2022: शुरू हो चुके हैं वार्म-अप मुकाबले, जानिए मैच की पूरी डिटेल्स

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होगी। 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाला फुटबॉल का ये महाकुंभ बहुत ही रोमांचक होने वाला है। कहा जा रहा है कि लियोनेल मेसी और रोनाल्डो का ये आखरी मुकाबला हो सकता है। आपको मालूम हो कि इस वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी जिसे कतर के अलग-अलग मैदानों में खेला जाएगा।

 

इसके लिए पहले ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। सभी टीमें कतर में इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कंडीशन को भांपने और उसको परखने के लिए वार्मअप मुकाबले खेलेंगी। इन वार्मअप मैच को 16 नवंबर से ही शुरू कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि मैच को कहां लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी एवं कहां-कहां यह वार्मअप मुकाबले खेले जाएंगे?…..

 

फीफा वर्ल्ड कप में आज के वॉर्म अप मुकाबले की डिटेल्स

  • 16 नवंबर: सऊदी अरब बनाम क्रोएशिया – भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे (मर्सूल पार्क, रियाद)
  • 16 नवंबर: ईरान बनाम ट्यूनीशिया – भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे (दोहा)
  • 16 नवंबर: यूएई बनाम अर्जेंटीना – भारतीय समयानुसार रात 9 बजे (मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम, यूएई)
  • नवंबर 16: ओमान बनाम जर्मनी – भारतीय समयानुसार रात 10:30 (सुल्तान कबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओमान)
  • 16 नवंबर: पोलैंड बनाम चिली – भारतीय समयानुसार रात 10:30 (स्टैडियन वोज्स्का पोल्स्कीगो, वारसॉ)

 

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप्स और टीमें

  • ग्रुप-ए: कतर, इक्वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
  • ग्रुप-बी: इंग्लैंड, ईरान, यूएसए, वेल्स
  • ग्रुप-सी: अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको, पोलैंड
  • ग्रुप-डी: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, ट्यूनिसिया
  • ग्रुप-ई: स्पेन, कोस्टारिका, जर्मनी, जापान
  • ग्रुप-एफ: बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को, क्रोएशिया
  • ग्रुप-जी: ब्राजील, सर्बिया, स्विटजरलैंड, कैमरून
  • ग्रुप-एच: पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक

 

- Advertisment -
Most Popular