Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy M54 5G: सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक

Samsung Galaxy M54 5G: सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक

Samsung Galaxy M54 5G :- मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। पिछले 2 सालो में सैमसंग ने एक से बढ़कर एक धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के नए डिजाइन और लुक से सैमसंग ने अपना लोहा मनवाया है। दरअसल, दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy M54 5G नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

Image23 resized 1

इस स्मार्टफोन की गीकबेंच पर लिस्टिंग देख ये स्पष्ट हो जाता है कि इसमें टॉप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं। इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-M546B इतना के साथ दर्ज कर दिया गया है। ये एक मिड-रेंज 5G डिवाइस है। गौरतलब है कि इसी वर्ष के शुरुआत में सैमसंग द्वारा Galaxy M53 5G लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच किया गया था।

Image22 resized 1

ये फोन Galaxy M53 5G की नेक्स्ट लेवल वैरीअंट मानी जा रही है। इस हैंडसेट में कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ 64MP का शानदार कैमरा फीचर्स देखने को मिलेगा। Samsung Galaxy A14 का एक रेंडर भी ऑनलाइन सामने आया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के कुछ डिटेल्स भी सामने आए हैं। चलिए देखते हैं।

Image25 resized 1

Samsung Galaxy M54 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर : इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 Processor दिया जा सकता है। यह Android 13 OS के साथ आ सकता है।

रैम : रिपोर्ट की माने तो सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में Galaxy M54 5G में 8GB RAM मिल सकते हैं। वही इस मोबाइल फोन में चार कोर 2.4GHz और 4 कोर 2.0GHz पर क्लॉक किए गए हैं। इसके अतिरिक्त इसमें Mali-G68 GPU के साथ जोड़ा जाएगा।

डिस्प्ले : Samsung Galaxy M54 5G के फोन में 6.67-इंच का sAMOLED डिस्प्ले होगा। फोन में सेंटर-अलाइंड पंच होल कटआउट मिलेगा। इसमें फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 90HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Image24 resized 1

कैमरा : स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा जिसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा बेताब देखने को मिल जाएगा। वही स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में स्वयं की फोटो खींचने और वीडियो कैप्चर करने हेतु 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी : इस स्मार्टफोन को पावर 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज किया जाएगा।

 

 

- Advertisment -
Most Popular