Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनमां और बड़े भाई के बाद पिता कृष्णा घट्टामनेनी का हुआ निधन,...

मां और बड़े भाई के बाद पिता कृष्णा घट्टामनेनी का हुआ निधन, महेश बाबू पर टूटा दुखों का पहाड़

Krishna Ghattamaneni dead : साउथ के मशहूर अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) के परिवार पर लगातार दुखों का पहाड़ टूट रहा है। एक्टर के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का आज सुबह 4 बजे निधन हो गया। 79 वर्ष के कृष्णा उम्दा अभिनेता के साथ-साथ सफल निर्देशक और निर्माता भी थे। उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाया है। घट्टामनेनी को वर्ष 2009 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। कृष्णा ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया था। वह कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया था।

इसी साल हुआ माँ और बड़े भाई का निधन

टॉलीवुड अभिनेता को बीते दिन हार्ट अटैक आने के बाद हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर आज सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि आज से कुछ महीने पहले महेश बाबू की माँ इंदिरा देवी (Indira Devi) का भी निधन हुआ था। इससे पहले 8 जनवरी, 2022 को महेश के बड़े भाई, रमेश बाबू (Ramesh Babu) का 56 की उम्र में निधन हो गया था। रमेश, साउथ इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी थे। महेश बाबू अपने पिता के बेहद करीब थे, वो अक्सर सोशल मीडिया पर उनके (Krishna Ghattamaneni) साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे।

- Advertisment -
Most Popular