Farah Khan: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। फराह ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। साथ ही 100 से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है। गाने की बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए फराह को फिल्मफेयर की ओर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
फराह ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ भी काम किया है, जिनमें आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान शामिल हैं। वहीं फराह ने आमिर खान की 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से बॉलीवुड में कोरियोग्राफर की शुरुआत की। इस फिल्म में आमिर खान, पूजा बेदी और आयशा जुल्का ने काम किया था।
शूट के दौरान बेहोश हो गया था स्पॉट बॉय
आपको बता दें कि आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का सबसे प्रसिद्ध गाना ‘पहला नशा’ फिल्म का सबसे पसंदीदा गाना हैं। यह गाना आमिर खान, पूजा बेदी और आयशा जुल्का पर फिल्माया गया है। इस गाने में पूजा बेदी एक कार के बोनट पर चढ़ जाती हैं और प्रतिष्ठित मर्लिन मुनरो स्टाइल को दौहराती हुई नजर आती हैं।
वहीं हाल ही में फराह खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया, ”पूजा बेदी को मर्लिन मुनरो स्टाइल का शॉट देने के लिए एक कार के ऊपर खड़ा होना था, उनकी स्कर्ट हम लोगों ने मर्लिन मुनरो स्टाइल में ही बनवाई थी। पूजा तो पूजा है, वह बिंदास है, इसलिए वह ऊपर चढ़ गई और नीचे एक बड़ा फैन रख दिया गया साथ ही एक स्पॉट बॉय को बैठा दिया कि जब शॉट शुरू हो तो वह पंखे का बटन ऑन कर दे ताकि शॉट अच्छे से पूरा हो सके। ऐसे में मैंने पूजा को बोला था कि जब फैन चले और शॉट शुरू हो तो वह अपनी स्कर्ट को तुरंत पकड़ लें। जैसे ही पंखा चला पूजा ने अपनी स्कर्ट पकड़ी नहीं और वो पूरी स्कर्ट उनके सर के ऊपर चली गई, वहां पर बैठा स्पॉट बॉय बेहोश हो गया।”
इन फिल्मों में दिखा फराह की कोरियोग्राफी की जादू
गौरतलब है कि ‘जो जीता वही सिकंदर’ 1992 में रिलीज हुई थी। गाने की लोकप्रियता के बाद फराह ने बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। इसके बाद उन्हें लगातार कई फिल्मों में कोरियोग्राफी का मौका मिला। इनमें ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘विरासत’, ‘दिल से’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘दिल चाहता है’, ‘कोई मिल गया’, ‘तीस मार खां’, ‘दबंग’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘जवान’ जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं।