Ansune Kisse: क्या आप भी हिंदी सिनेमा के बहुत ही जबरदस्त फैन हैं? हमें पता है आज के समय में हिंदी सिनेमा पहले जैसा रह नहीं गया है, लेकिन फिर भी एक समय था जब हिंदी सिनेमा की लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर थी। यहां तक कि आज के समय में भी कई हिंदी फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें न सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड वाइड प्यार मिलता है। हिंदी सिनेमा में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं और इन फिल्मों से ही जुड़े कई खास राज के किस्से हैं, जो आज हम आपको बताने आए हैं। आप भी हिंदी सिनेमा के इन अनसुने किस्सों को सुनकर हैरान हो जाएंगे।
किस्सा नंबर 1
आप सभी ने साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ तो जरूर देखी होगी। इस फिल्म में शशि कपूर और जीनत अमान मुख्य भुमिका में नजर आए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज एक्टर की जिंदगी ही बदल दी थी। जी हां, हम बात कर रहें है राज कपूर साहब की। आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज से पहले राजकपूर इतने अंधविश्वासी हो गए थे कि उन्होंने शराब छोड़ दी थी और मांसाहारी भोजन करना भी त्याग दिया था।
किस्सा नंबर 2
क्या आपको पता है कि साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ ऐसी पहली फिल्म थी, जो तीन भाषाओं में बनी थी। सुनकर थोड़ी हैरानी हुई न? लेकिन सच यही है कि इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और अंग्रेजी में भी बनाया गया था, लेकिन तमिल और अंग्रेजी में ये फिल्म बहुत बुरी साबित हुई थी, जबकि हिंदी में लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए थे।
किस्सा नंबर 3
आप सभी ने हिंदी सिनेमा की फेमस अभिनेत्री वहिदा रहमान के बारे में तो सुना ही होगा। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को दीवाना बना लिया था। लेकिन क्या आप इनसे जुड़े एक अनसुने किस्से के बारे में जानते हैं। दरअसल, वहीदा रहमान बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अमिताभ बच्चन की मां और गर्लफ्रेंड दोनों का रोल निभा चुकी हैं। वहीदा जी जहां फिल्म ‘धर्मा’ और ‘अदालत’ में अमिताभ की गर्लफ्रेंड बनीं थी। तो वहीं फिल्म ‘कुली’ और ‘त्रिशुल’ में उन्होंने बिग बी की मां का रोल निभाया था।
किस्सा नंबर 4
साल 1975 की मशहूर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ से तो आप सभी वाकिफ होंगे। आज भी इस फिल्म के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में अलग जगह बना रखी है। हालांकि इसमें से भी गब्बर यानी अमजद खान को किरदार की लोकप्रियता सबसे अहम है। लेकिन क्या आप इस बात पर भरोसा कर सकते हैं कि अमजद खान शोले में गब्बर के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। जी हां, एकदम सही पढ़ा आपने फिल्म ‘शोले’ में गब्बर के रोल लेखक जावेद अख्तर को अमजद खान की आवाज हल्की लग रही थी और इस वजह से वो फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा को लेना चाहते थे। लेकिन किसी वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके कारण गब्बर का रोल अमजद खान को मिला।
किस्सा नंबर 5
आजकल बॉलीवुड की फिल्मों में किसिंग सीन तो अक्सर ही देखने को मिल जाता है। कुछ स्टार्स को छोड़कर लगभग बॉलीवुड के सभी स्टार्स को इससे कोई ऐतराज नहीं होता है, लेकिन हिंदी सिनेमा की शुरुआत में किसिंग सीन फिल्माना बहुत बड़ी बात होती थी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा का पहला किसिंग सीन कब फिल्माया गया था। आपको बता दें कि वो साल था 1933 और फिल्म थी ‘करमा’, जिसमें एक्ट्रेस देविका रानी और एक्टर हिमांशु रॉय के बीच पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था। खास बात ये थे कि दोनों स्टार्स असल जिंदगी में पति-पत्नी थे।