ePluto 7G Max : OLA S1 को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ प्योर ईवी का नया स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत

ePluto 7G Max

ePluto 7G Max

ePluto 7G Max : भारतीय स्टार्टअप प्योर ईवी (PURE EV) ने गुरुवार को नई ईप्लूटो 7G मैक्स लॉन्च कर दिया है। इसका मुकाबला ओला के S1 Pro से रहने वाला है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, पिछले कुछ साल में इसके स्कूटरों में आग लगने की खबरें सामने आई है। हाल ही में गुजरात से EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस सब के बीच इस स्कूटर को लेकर कंपनी ने भरोसा जताया है। खास बात ये है कि इसमें 210 किलोमीटर का रेंज मिलता है। साथ ही इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए विस्तार से इसके खूबियों के बारे में जानते हैं….

ePluto 7G Max

ePluto 7G Max : फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो ePluto 7G Max में हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग जेन, रिवर्स मोड, बैटरी लंबे समय तक चलने के लिए स्मार्ट AI जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हालट कलर शामिल हैं। इसमें LED लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। ये स्मार्ट रीजेनरेटिव टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें रिवर्स मोड असिस्ट और पार्किंग असिस्ट भी मिलता है।

ePluto 7G Max : डिजाइन

ePluto 7G Max का डिजाइन पुराने स्कूटर की तरह ही है। इसमें LED लाइट्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आ रही है। जो स्मार्ट रीजेनरेटिव तकनीक से लैस की गई है। इस स्कूटर में रिवर्स मोड असिस्ट मिलता है। इसमें पार्किंग असिस्ट भी कंपनी ने दिया है, जो राइडिंग की सुविधा देता है।

ePluto 7G Max : पावर बैकअप

प्योर ईवी के ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 201Km की रेंज देगा। यानी कीमत को देखते हुए अपने अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्कूटर नजर आ रहा है। इसमें 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। ये 3.21 bhp की पीक पावर देता है। इसमें AIS-156 सर्टिफाइट बैटरी पैक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस स्मार्ट बैटरी दी है।

Kia EV5 SUV ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, जानें खूूबियां और कीमत

Exit mobile version