Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीNubia Red Magic Series: दो नए गेमिंग फोन की मार्केट में एंट्री,...

Nubia Red Magic Series: दो नए गेमिंग फोन की मार्केट में एंट्री, जानिए कीमत और पावरफुल फीचर्स

Nubia Red Magic Series : गेमिंग फोन Nubia Red Magic 8 Pro series चीन में लॉन्च हो गया है। सोमवार को Nubia ने इस सीरीज के तहत Nubia Red Magic 8 Pro और Nubia Red Magic 8 Pro+ से पर्दा उठाया। ये नई सीरीज नूबिया के ही Red Magic 7 Pro series का सक्सेसर सीरीज बताई जा रही है। इसमें Snapdragon का नया चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। चलिए डिटेल में इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। ….

RedMagic 8 Pro and 8 Pro+ with Snapdragon 8 Gen 2 Introduced | Beebom

ये एक प्रीमियम बजट का स्मार्टफोन है। कीमत की बात करें तो Nubia Red Magic 8 Pro+, 12GB + 256GB वेरिएंट के साथ की कीमत लगभग 61,700 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 68,900 रुपये रखी गई है। वहीं, बात अगर Nubia Red Magic 8 Pro की तो शुरुआती कीमत लगभग 47,500 रुपये है। ये दोनों फोन अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ अलग-अलग कीमत में आती है। ये दोनों डार्क नाइट और ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसी तरह इन दोनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। इनकी बिक्री 28 दिसंबर से होगी।

nubia announces Red Magic 8 Pro with a 6,000 mAh battery, Pro+ gets 165W fast charge - GSMArena.com news

Nubia Red Magic 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में प्रो वेरिएंट की ही तरह ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्प्ले और प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप भी प्रो वेरिएंट की ही तरह यहां दिया गया है। हालांकि, इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है।

Nubia Red Magic 8 Pro plus gaming phone launched check specifications price details

Nubia Red Magic 8 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स

नूबिया रेड मैजिक 8 प्रो+ में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 1,116×2,480-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। ये एंड्रॉइड 13-आधारित रेडमैजिक ओएस 6.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है। इसमें 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है।

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

 

- Advertisment -
Most Popular