टी20 विश्व कप के 39वें मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया है। ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। इस जीत के साथ इंग्लैंड अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इस टी20 के मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अब सेमीफाइनल से बाहर हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बुरी ख़बर है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच को जीत लिया। ग्रुप 1 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। यह साफ हो चुका है कि अब आगे का रास्ता कौन सी 2 टीमें तय करेगी। अभी ग्रुप 2 में देखना बाकी है कि कौन सी 2 टीमें आगे जाएंगी। कल भारत का आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ खेला जायेगा। अगर भारत जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वही अफ्रीका का सबसे ज्यादा चांस है।
श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पथुम निसंका और कुशल मेंडिस ने धीमी शुरुआत की। पहले 4 ओवर में 39 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जॉस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों में 75 रन की साझेदारी निभाई। बटलर 28 रन बनाकर वनिंदु हसरंगा की गेंद पर चामिका करुणारत्ने को कैच दे बैठे।
दूसरे ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। अगर मैच में कोई और उलटफेर नहीं हुआ तो भारतीय टीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस स्थिति में भारत का सामना इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा।