ENG vs IND Test 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में रोहित शर्मा की तस्वीर से यह साफ हो गया है कि वह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत लीड्स से होगी जहां पहला मुकाबला वहां खेला जाएगा।
पिछले साल ड्रा हुआ था मुकाबला
हर मैच अलग ग्राउंड पर खेले जाएंगे। पिछले सीरीज की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत आई थी जहां इंग्लैंड को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू घरती पर 4-1 से सीरीज जीती थी।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच का पूरा शेड्यूल
सीरीज का पहला मैच 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा। यह मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा, जो कि बर्मिंघम में आयोजित किया जाएगा। तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, चौथा मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में होगा। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा।
- पहला टेस्ट मैच- 20 जून से 24 जून- लीड्स
- दूसरा टेस्ट मैच- 2 जुलाई से 6 जुलाई- बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट मैच- 10 जुलाई से 14 जुलाई- लॉड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट मैच- 23 जुलाई से 27 जुलाई- मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट मैच- 31 जुलाई से 4 अगस्त- लंदन
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test : धर्मशाला में टीम इंडिया की बड़ी जीत, इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हराया