Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलENG vs AUS Test : एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट आज, देखें...

ENG vs AUS Test : एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट आज, देखें Head to head stats, Playing-11

ENG vs AUS Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इससे पहले गए तीन मैचो में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वापसी की है। फिलहाल मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ये मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया खिताब अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: Ashes 2023: “हारने पर दर्द-तकलीफ होती है…” मैच के बाद छलका बेन स्टोक्स का दर्द

तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी

लगातार दो मुकाबले हारने के बाद इंग्लैंड टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को 3 विकेट से हराकर श्रृंखला में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इंग्लैंड टीम के तरफ से तीसरे मुकाबले में पहली पारी में बेन स्टोक्स तथा दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी यूनिट से भी क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड का प्रदर्शन सराहनीय रहा। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो श्रंखला में अपना पहला मुकाबला खेल रहे मिशेल मार्श ने कठिन परिस्थितियों में 118 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम के दो प्रमुख गेंदबाज मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस  ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

ENG vs AUS Test
ENG vs AUS Test

ENG vs AUS Test: हेड-टू-हेड मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 72 एशेज सीरीज़ खेली जा चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 34 बार जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुए। वहीं, इंग्लैंड ने 32 बार सीरीज़ में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 6 सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म हुई हैं। इससे पहले 2021-22 में खेली गई सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से बाज़ी मारी थी।

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.

यह भी पढ़ें: Ashes 2023 : जॉनी बेयरस्टो मामले पर दिग्गजों ने रखी राय, मैकुलम और ऑस्ट्रेलियाई कोच का सामने आया बयान

- Advertisment -
Most Popular