Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeधर्मEnergy Boosting Fruits : नवरात्रि के व्रत में इन फलों का करें...

Energy Boosting Fruits : नवरात्रि के व्रत में इन फलों का करें सेवन, नहीं होगी कमजोरी की समस्या, सेहत भी रहेगी अच्छी

Energy Boosting Fruits : हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हुई है। नवरात्रि के नौ दिन माता की उपासना करने के साथ-साथ व्रत भी रखा जाता है। व्रत के दौरान कई लोगों को कमजोरी की समस्या रहती है। ऐसे में कमजोरी की परेशानी से बचने के लिए फलों का सेवन एक बेस्ट उपाय हैं। फल सेहत के लिए तो फायदेमंद होते ही है। साथ ही इनसे एनर्जी भी मिलती है। तो व्रत के दौरान इन फलों (Energy Boosting Fruits) का सेवन जरूर करें-

यह भी पढ़ें- Guar Beans Benefits : ग्वार फली खाने से गंभीर बीमारियां रहती हैं दूर, दिल से लेक‍र पेट के लिए है फायदेमंद

व्रत के दौरान करें इन फलों का सेवन

Health Tips:व्रत के दौरान भी शरीर को ऊर्जावान रखेंगी ये चीजें, फलाहार में कर सकते हैं शामिल - Today Health Tips Know Navratri 2023 Fast Fruits Diet Chart In Hindi - Amar

  • चैत्र नवरात्रि के व्रत के दौरान केला (Banana) खाना अच्छा होता है। इसे खाने के बाद शरीर में तुरंत एनर्जी का संचार होता है, जिससे एनर्जी मिलती है। इसके अलावा केला (Energy Boosting Fruits) शुगर और फाइबर का भी अच्‍छा नेचुरल सोर्स होता हैं, जिससे डाइजेशन बेहतर होता है।
  • व्रत के दौरान पपीता (Papaya) का सेवन करना भी फायदेमंद होता हैं। इसे खाने के बाद शरीर को एनर्जी मिलती है। पपीते (Energy Boosting Fruits) में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जिससे पाचन से जुड़ी समस्‍या कम होती है। साथ ही कब्‍ज की परेशानी से भी छुटकारा मिलता है।
  • सेब (Apple) खाने के बाद भी शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है, जिससे कमजोरी की समस्या महसूस नहीं होती है। इसके अलावा इसमें (Energy Boosting Fruits) फाइबर, न्‍यूट्रिशन और एंटीऑक्‍सीडेट की भी भरपूर मात्रा होती है, जिससे ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस कम होता है। साथ ही शरीर के विभिन्न अंगों में सूजन को भी कम किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें- Jimikand Benefits : जिमीकंद की सब्जी खाने से शरीर को मिलते है अनगिनत फायदे, वजन भी होगा कम

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular