Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTiger 3: टाइगर 3 में अपने किरदार को लेकर इमरान हाशमी ने...

Tiger 3: टाइगर 3 में अपने किरदार को लेकर इमरान हाशमी ने कही बड़ी बात, बोलें- ‘ये रोल मिलने पर मैं हैरान था’

Tiger 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में सलमान एख बार फिल्म कैटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहें हैं। जहां एक तरफ ‘टाइगर 3’ में सलमान अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में लौटे हैं ते वहीं कैटरीना ने भी जोया के रोल के साथ वापसी की है। वहीं टाइगर फ्रेंचाइजी के इस तीसरे सीक्वल में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है।

अब इमरान ने पहली बार इस रोल को लेकर बात की है और बताया है कि उनके लिए ये किरदार निभाना कितना मुश्किल था।

ezgif.com gif maker 27

विलेन का किरदार मिलने से हैरान रह गए थे इमरान हाशमी

आपको बाता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने ‘टाइगर 3’ में अपने विलेन की भूमिका पर बात की। उन्होंने बताया कि यशराज फिल्म्स के कास्टिंग हेड शानू शर्मा ने डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ एक मीटिंग के लिए उन्हें बुलाया था। उन्होंने बताया था कि वे चाहते थे कि वह स्पाई-थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का किरदार अदा करें। इसपर इमरान ने कहा कि वे ये सुनकर हैरान थे।

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ी उलझन में था, क्योंकि जब आप ‘विलेन’ शब्द सुनते हैं, तो आपके दिमाग में कुछ पहले से गढ़ी धारणाएं उभर आती हैं। मैंने आम तौर पर पॉजीटिव रोल्स ही निभाए हैं या फिर कुछ ग्रे किरदार। लेकिन मैं उस ‘गहराई, बारीकियों और डिटेल से इंप्रेस हुआ जिसके साथ यह किरदार लिखा गया था।’

bnhggffr

सलमान को लेकर भी की बात

इमरान हाशमी ने आगे सलमान खान को लेकर अपने इमोशन्स को लेकर भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वह पहले भी कई बार सलमान खान के साथ काम करने के करीब आए थे। इमरान ने कहा, ‘मैं सलमान को काफी समय से जानता हूं। वह मुझसे प्यार करते हैं, और मैं उनसे प्यार करता हूं। मैं ‘डरता’ नहीं था। जब आप अपने को-एक्टर को नहीं जानते तो आप आम तौर पर डर जाते हैं। लेकिन यह मेरे साथ तब हुआ था जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, लेकिन यहां नहीं।’

Read more: Salman-Shahrukh : जब कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हाथापाई तक उतर गए थे सलमान और शाहरुख, कैट और गौरी खान को पड़ा था रोकना

- Advertisment -
Most Popular