Tiger 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में सलमान एख बार फिल्म कैटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहें हैं। जहां एक तरफ ‘टाइगर 3’ में सलमान अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में लौटे हैं ते वहीं कैटरीना ने भी जोया के रोल के साथ वापसी की है। वहीं टाइगर फ्रेंचाइजी के इस तीसरे सीक्वल में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है।
अब इमरान ने पहली बार इस रोल को लेकर बात की है और बताया है कि उनके लिए ये किरदार निभाना कितना मुश्किल था।
विलेन का किरदार मिलने से हैरान रह गए थे इमरान हाशमी
आपको बाता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने ‘टाइगर 3’ में अपने विलेन की भूमिका पर बात की। उन्होंने बताया कि यशराज फिल्म्स के कास्टिंग हेड शानू शर्मा ने डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ एक मीटिंग के लिए उन्हें बुलाया था। उन्होंने बताया था कि वे चाहते थे कि वह स्पाई-थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का किरदार अदा करें। इसपर इमरान ने कहा कि वे ये सुनकर हैरान थे।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ी उलझन में था, क्योंकि जब आप ‘विलेन’ शब्द सुनते हैं, तो आपके दिमाग में कुछ पहले से गढ़ी धारणाएं उभर आती हैं। मैंने आम तौर पर पॉजीटिव रोल्स ही निभाए हैं या फिर कुछ ग्रे किरदार। लेकिन मैं उस ‘गहराई, बारीकियों और डिटेल से इंप्रेस हुआ जिसके साथ यह किरदार लिखा गया था।’
सलमान को लेकर भी की बात
इमरान हाशमी ने आगे सलमान खान को लेकर अपने इमोशन्स को लेकर भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वह पहले भी कई बार सलमान खान के साथ काम करने के करीब आए थे। इमरान ने कहा, ‘मैं सलमान को काफी समय से जानता हूं। वह मुझसे प्यार करते हैं, और मैं उनसे प्यार करता हूं। मैं ‘डरता’ नहीं था। जब आप अपने को-एक्टर को नहीं जानते तो आप आम तौर पर डर जाते हैं। लेकिन यह मेरे साथ तब हुआ था जब मैंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, लेकिन यहां नहीं।’