Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनElvish Yadav : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी को वापस लौटाना...

Elvish Yadav : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी को वापस लौटाना चाहते है एल्शिव यादव, बोलें- ‘ले लो वापस हाथ जोड़ रहा हूं’

Elvish Yadav: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन काफी चर्चा में रहता है। फिर चाहे वो टीवी वाला हो या ओटीटी वाला। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं। उन्होंने जब से बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी अपने नाम की है वो सुर्खियों में छाए हुए हैं।

शो के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग दोनों में ही इजाफा हो गया है। वहीं इन दिनों एल्विश और अभिषेक मल्हान नेगेटिव पीआर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें टारगेट कर रहे थे। दोनों के स्टेटमेंट वायरल हो रहे हैं जिसके बाद फैंस एक-दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं।

Elvish Yadav

नेगेटिव पीआर को लेकर फूटा Elvish Yadav का गुस्सा

एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया था कि वह कई महीनों के बाद अपने घर लौटे हैं। व्लॉग में एल्विश अपनी मां के साथ टाइम बिताते हुए नजर आए। उसके बाद वह कहते हैं वो मेरा सामान कहां है? उसके बाद वह अपने कमरे में जाते हैं और अपनी बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी उठाते हैं। एल्विश ट्रॉफी हाथ में लेते हुए कहा- इसे ले लो भाई, देख लिया मैंने ट्विटर पर पोस्ट।

ये भी पढ़े: Dharmendra : जब हेमा मालिनी के प्यार के लिए धर्मेद्र ने तुड़वा दी थी जीतेंद्र और हेमा की शादी, हुआ था बड़ा हंगामा

एल्विश ने ट्रॉफी अपनी मां को देते हुए कहा- इसको कोरियर कराओ, हमारा पीछा छोड़ो भाई, हाथ जोड़ रहा हूं तुमलोग के आगे, ये मेन जड़ हैं। उसके बाग एल्विश ने एक ब्लैक होर्स का सिर दिखाया. जो कि एक डेकोरेटिव पीस था। ये डेकोरेटिव आइटम एल्विश बिग बॉस के घर से लेकर आए थे। एल्विश ने कहा- ये भी नहीं का हैं, इसे भी ले लो।

Elvish Yadav

‘ये चाहिए तो इसे अपने घर पे ले जाओ और ये सारी चीजें बंद करो प्लीज’

एल्विश की मां उनको टोकते हुए कहा ये गिफ्ट है। लेकिन एल्विश कहते हैं जो भी है, मुझे ना चाहिए बिग बॉस का कोई भी चीज। क्या ही जिंदगी हो रखी है, हमे चाहिए सुकून, प्यार भरी जिंदगी जो पहले थी मेरी। इसके अलावा वह फिर से ट्रॉफी पकड़ते हैं और उस पर जो लिखा है उसे पढ़ते हैं। उन्होंने साझा किया कि यह बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता लिखा है, जो रिकॉर्ड के लिए, वह है, लेकिन वह सभी ट्रोलिंग और नकारात्मक पीआर को रोकने के लिए ट्रॉफी देने के लिए तैयार हैं। “ये चाहिए तो इसे अपने घर पे ले जाओ और ये सारी चीजें बंद करो प्लीज।

- Advertisment -
Most Popular