Upcoming Electric Scooter | Enigma Ambier N8 : ईवी स्टार्टअप कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Enigma Ambier N8 को लॉन्च कर दिया है। एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने ग्राहकों की जरूरत का ध्यान रखते हुए ज्यादा बैटरी रेंज के साथ खास तौर पर मार्केटिंग पर्सनेल, एग्रिगेटर्स और इंटरसिटी ट्रैवलर्स को आकर्षित करने के लिए एम्बियर एन8 को पेश किया है। यह पांच आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आता है जिसकी रेंज कमाल की है। अगर आप भी किसी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Enigma Ambier N8 को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। आइये विस्तार से इसके बारे में जानते हैं….
Enigma Ambier N8 की टॉप स्पीड और रेंज
एम्बियर एन8 की टॉप स्पीड की बात करें तो वो 50 किमी/घंटा है और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 200 किमी चलता है। कमाल की बात यह है कि यह फुल चार्ज होने में सिर्फ दो से तीन घंटे का समय लेता है। एम्बियर एन8 एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Enigma Ambier N8 की खासियत
एनिग्मा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W का पावरफुल मोटर लगा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ड्राइवर समेत 200 किलोग्राम भार सह सकता है। एम्बियर एन8 में 26 लीटर का ट्रंक स्पेस दिया गया है, जो रोजमर्रा की जरूरतो में सामान रखने के लिए किया जा सकता है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में कॉयल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।
Enigma Ambier N8 की कीमत और बुकिंग
मध्य प्रदेश में मौजूद युवा भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स के इस स्कूटर से प्राइस की बात करें तो एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1,05,000 रुपये है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,10,000 रुपये है। ग्राहक एम्बियर एन8 स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।