Wednesday, December 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधED Raids: बिल्डर प्रखर गर्ग के घर ED की रेड, दर्ज हैं...

ED Raids: बिल्डर प्रखर गर्ग के घर ED की रेड, दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मुकदमें

ED Raids: आगरा के विवादित बिल्डर प्रखर गर्ग पर ईडी ने छापा मारा है। यह छापेमारी आगरा के साथ-साथ नोएडा और अन्य स्थानों पर भी की गई है। लखनऊ के नंबर की दो गाड़ियों से टीम के सदस्यों के साथ सीआरपीएफ के जवान और महिला सुरक्षाकर्मी भी ईडी टीम के साथ हैं। टीम पूछताछ व जांच में जुटी है। गौरतलब है कि फिलहाल, प्रखर गर्ग फरार है। लखनऊ से आई ईडी की टीम सुबह 5:15 बजे प्रखर गर्ग के यहां पहुंची।

दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

मालूम हो कि प्रखर गर्ग पर धोखाधड़ी, चौथ वसूली और चेक बाउंस जैसे गंभीर आरोपों के चलते दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में वृंदावन कॉरिडोर के लिए 530 करोड़ रुपये की घोषणा करने के बाद वह चर्चा में आए थे. इसके अलावा, बैटरी व्यवसायी अरुण सोंधी ने प्रखर गर्ग के खिलाफ हरिपर्वत थाने में 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

ED Raids: बिल्डर प्रखर गर्ग के घर ED की रेड, दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मुकदमें

लगातार ईडी का एक्शन जारी

आपको बता दें कि पिछले दिनों से इंदौर में कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री और उनके करीबी लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई जारी है। पिछले आठ दिनों से लगातार 24 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अब तक लगभग ₹4.5 करोड़ नकद बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सोने-चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं का आकलन किया जा रहा है। इस कार्रवाई में अवैध हथियार भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Drugs Case: अहमदाबाद में 1 करोड़ के ड्रग्स और 40 जिंदा करतूत के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

- Advertisment -
Most Popular