Dark Chocolate Benefits : हर एक उम्र के लोगों को चॉकलेट खाना अच्छा लगता है। इसलिए दुनियाभर में विभिन्न तरह की चॉकलेट्स पाई जाती हैं। आमतौर पर कहा जाता है कि चॉकलेट खाना शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है। लेकिन वास्तविक में ऐसा नहीं है। हाल ही में की गई स्टडी में पता चला है कि डार्क चॉकलेट्स खाने से भी शरीर को फायदे मिलते है।
डार्क चॉकलेट में कोकोआ को मिलाया जाता है जिससे दिमाग सक्रिय होता है। डार्क चॉकलेट में आम चॉकलेट के मुकाबले कसैला ज्यादा होता है। इससे दिल के साथ-साथ दिमाग एक्टिव व सेहतमंद रहता है। साथ ही बॉडी में सेरोटोनिन और इंडोरफिंस हार्मोन्स में भी बढ़तोरी होती है, जिससे व्यक्ति को अच्छा महसूस होता हैं। इसके अलावा भी डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate Benefits) खाने से शरीर को कई फायदे मिलते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में डार्क चॉकलेट खाने के फायदों के बारें में बताएंगे।
डार्क चॉकलेट खाने के फायदे
- डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate Benefits) के सेवन से एंग्जाइटी और स्ट्रेस कम होता हैं। बता दें कि चॉकलेट में विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बॉडी में फ्री रेडिकल्स के निर्माण को रोकते है।
- डार्क चॉकलेट में फ्लेवेनॉएड पदार्थ होता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए चॉकलेट अच्छी होती हैं।
- उम्र का असर कम करने के लिए भी डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate Benefits) का सेवन किया जाता है।
- हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, कार्डिएक अरेस्ट और दिल से जुड़ी तमाम परेशानी में डार्क चॉकलेट खाने की सलाह दी जाती हैं। इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।
- डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate Benefits) खाने से बॉडी में इंडोरफिंस और सेरोटोनिन हार्मोन का निर्माण बढ़ता है, जिन्हें फील गुड हार्मोन के नाम से भी जाना जाता हैं। इससे शरीर रिलेक्स होता है और मनुष्य खुश रहता है।
- इसमें (Dark Chocolate Benefits) मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड होते है, जो कमजोर मेटाबोलिज्म को बूस्ट करने के साथ-साथ कैलोरी को बर्न भी करते हैं। इससे वजन आसानी से कम होता है।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।