Betel Nut Benefits : सुपारी के नाम से सबसे पहले पान और गुटखा ही ध्यान में आता है। लेकिन सुपारी का इस्तेमाल केवल पान और गुटखा में ही नहीं बल्कि पूजा-पाठ में भी किया जाता हैं। साथ ही सेहत की कई गंभीर बीमारियों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में की गई स्टडी में पता चला है कि सुपारी के सेवन से गंभीर से गंभीर बीमारी को खत्म किया जा सकता है। सुपारी (Supari Benefits) में कई औषधीय गुणों की भरपूर मात्रा होती है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं।
सुपारी खाने के अद्भुत फायदे
- त्वचा में होने वाली खुजली की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए भी सुपारी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसके लिए सबसे पहले सुपारी (Supari Benefits) को घिस लें और उसे तिल के तेल में मिला लें। रोजाना इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं। इससे खुजली की समस्या नहीं होगी।
- सुपारी (Supari Benefits) में एन्थेलमिंटिक होता है जो दांतों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता हैं। इससे कैविटी खत्म होने के साथ-साथ दांत मजबूत भी होते है। इसके अलावा दांतों में पीलेपन की समस्या भी दूर होती है।
- पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए भी सुपारी (Betel Nut Benefits) का सेवन किया जाता है।
- सुपारी में कई तरह के औषधीय गुणों की भरपूर मात्रा होती है जो पीठ के दर्द, जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द में राहत देता है। साथ ही मांसपेशियों में अकड़न की समस्या से भी राहत मिलती हैं।
- सुपारी (Supari Benefits) को चबाकर खाने से मुंह और होंठों के छालों की समस्या भी दूर होती है।
- रोजाना सुपारी का सेवन करने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही इसके नियमित सेवन से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ भी बाहर निकलते हैं। इसके अलावा पेट संबंधी कई समस्याओं में भी राहत मिलती है।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।