Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यFava Beans Benefits : सेम की सब्जी खाने से सेहत को मिलेंगे...

Fava Beans Benefits : सेम की सब्जी खाने से सेहत को मिलेंगे चमत्कारिक फायदे, सूजन से लेकर सांस की समस्या होगी दूर

Fava Beans Health Benefits : सेम की सब्जी का स्वाद भले ही अच्छा नहीं होता है। लेकिन सेहत के लिए ये बहुत ज्यादा फायदेमंद होती हैं। ये एक प्रकार की लता है, जिसकी फलियां (Sem Phali) खाई जाती है। देश के कई राज्यों में इसे फ्लैट बीन्स और फावा बीन्स आदि के नाम से भी जाना जाता हैं। नियमित रूप से डाइट में सेम की सब्जी (Fava Beans Benefits) को शामिल करने से शरीर को कई लाभ मिलते है। इसमें प्रोटीन, कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे विभिन्न पोषक तत्व होते हैं, जो पेट दर्द और सूजन की समस्या को तो कम करते ही है। साथ ही सेहत को अनगिनत फायदे मिलते है। तो आइए जानते हैं सेम (Fava Beans Health Benefits) की सब्जी खाने से शरीर को मिलने वाले फायदों के बारे में-

यह भी पढ़ें- Diabetes Diet : ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए खाली पेट खाएं ये चीजें, तुरंत दिखेगा असर

सेम के स्वास्थ्य लाभ

Fava Bean Salad with Garlic and Olive Oil : Foodwise

  • सेम (Fava Beans Health Benefits) में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जिससे पाचन तो बेहतर होता ही है। साथ ही पाचन से जुड़ी समस्याओं के होने का खतरा भी कम हो जाता हैं।
  • सर्दियों के मौसम में सूजन की समस्या अधिकांश लोगों को रहती है। ऐसे में सेम के बीजों को पीसकर उन्हें सूजन वाली जगह पर लगाने से सूजन की समस्या खत्म हो जाती है।
  • सेम (Fava Beans Health Benefits) में मोनोअनसैचुरेटेड और फाइबर की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसलिए डाइट में इसे शामिल करने से आसानी से वजन कंट्रोल होता है।
  • सेम में मैंगनीज, सेलेनियम और जिंक जैसे गुण भी होते है, जिससे सांस संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं।
  • सेम की फली (Fava Beans Health Benefits) में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जिससे इम्यूनिटी बढ़ती व मजबूत होती है। इम्यूनिटी के मजबूत होने से बार-बार बीमार होने का खतरा भी कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Intermittent Fasting : हेल्थ के लिए कितनी है फायदेमंद, जानिए कैसे करें फॉलो

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular