Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeसमाजशुगर, ब्‍लड प्रेशर और कोलेस्‍ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए खाएं चुकंदर,...

शुगर, ब्‍लड प्रेशर और कोलेस्‍ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए खाएं चुकंदर, त्वचा पर भी आएगा निखार

Beetroot Benefits : सेहत को स्वस्थ रखने के लिए चुकंदर का सेवन एक बेहतरीन उपाय हैं। चुकंदर का रंग लाल होता है, जिसमें कई पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। चुकंदर की सब्जी विटामिन-बी9 से युक्त होती हैं जो कोशिकाओं के कार्यों और विकास को बढ़ाती है। इसमें फॉलिट, मैग्‍नीज, फॉस्फोरस, पोटैशियम, आयरन और सोडियम की अच्छी मात्रा होती है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों को नियंत्रित करने में भी इसका (Beetroot Benefits) सेवन किया जाता हैं।

चुकंदर खाने के फायदे

Image resized5

  • शरीर में बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए नाइट्रेट्स की जरुरत होती हैं जो चुकंदर में पाई जाती है। इसलिए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए इसका (Beetroot Benefits) सेवन किया जा सकता हैं। इसके अलावा हाई ब्‍लड प्रेशर से होने वाली बीमारी जैसे- हार्ट अटैक और स्‍ट्रोक आने का जोखिम भी कम हो जाता है।
  • डाइट में चुकंदर (Beetroot Benefits) का जूस या चुकंदर सलाद को शामिल करने से कब्‍ज की समस्‍या से भी छुटकारा मिलता हैं। साथ ही हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा भी कम हो जाता है।
  • इसमें विटामिन-सी, एंटीऑक्‍सीडेंट और कई पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती हैं, जो ड्राइनेस, एक्‍ने, पिंपल और स्किन से जुड़ी तमाम समस्या को दूर करता है। साथ ही चेहरे पर ग्‍लो भी आता हैं।
  • चुकंदर (Beetroot Benefits) के सेवन से रक्त मे शुगर का रिलीज स्‍लो होता हैं। इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है।
  • चुकंदर में नाइट्रेट की भरपूर मात्रा होती है, जिससे मस्तिष्क में खून का प्रवाह बढ़ता हैं। साथ ही संज्ञानात्मक कार्य में भी बढ़ोतरी होती है।
  • चुकंदर में आयरन की भी अच्छी मात्रा पाई जाती हैं, जिसके सेवन से हिमोग्लोबीन बढ़ता है। शरीर में हिमोग्‍लोबीन के बढ़ने से ऑक्‍सीजन का लेवल भी अच्‍छा रहता है।
  • चुकंदर (Beetroot Benefits) के सेवन से खराब कोलेस्‍टेरॉल का ऑक्सीकरण कम होता है, जिससे ये धमनियों में जमा नहीं होता और हार्ट से जुड़ी समस्या होने का खतरा कम होता हैं।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular