IPL 2023 Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के ऑल-राउंडर वह चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग से सन्यास ले लिया है। ये फैसला 2023 के आईपीएल से ठीक पहले लिया है। ब्रावो ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। इस सन्यास के बाद भी ब्रावो इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहेंगे।
इस बार बतौर प्लेयर नहीं बल्कि बॉलिंग कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सीएसके ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर फ्रेंचाईजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। टीम ने बताया कि लक्ष्मीपति बालाजी निजी कारणों से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं।
सीएसके के बॉलिंग कोच बने ब्रावो
Official Statement 🔗🔽 @DJBravo47
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 2, 2022
ब्रावो ने क्या कहा?
The streets will never forget…💛#ChampionForever 🦁 pic.twitter.com/am3oTQu7Ce
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 2, 2022
ऐसा रहा है करियर
अगर ब्रावो के करियर पर नजर डालें तो वह अब तक प्रभावी रहा है। ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 161 मैच में कुल 183 विकेट लिया है। अगर रन की बात करें तो इस ऑल राउंडर ने 130 की स्ट्राइक रेट से 1560 रन बनाए हैं। वह 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे और इस टीम के साथ उन्होंने 2011, 2018 और 2021 में तीन बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई।
इस फ्रेंचाइजी के अलावा वह दो साल गुजरात लायंस के लिए भी खेले। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से की थी। चेन्नई के लिए ब्रावो ने 144 मैच खेले और 168 विकेट लिए साथ ही 1556 रन बनाए। वो 2013 और 2015 में लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे।