Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यास, IPL 2023 में करेंगे ये...

ड्वेन ब्रावो ने IPL से लिया संन्यास, IPL 2023 में करेंगे ये काम

IPL 2023 Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के ऑल-राउंडर वह चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग से सन्यास ले लिया है। ये फैसला 2023 के आईपीएल से ठीक पहले लिया है। ब्रावो ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। इस सन्यास के बाद भी ब्रावो इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहेंगे।

WhatsApp Image 2022 12 02 at 6.41.25 PM

इस बार बतौर प्लेयर नहीं बल्कि बॉलिंग कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सीएसके ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर फ्रेंचाईजी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। टीम ने बताया कि लक्ष्मीपति बालाजी निजी कारणों से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं।

सीएसके के बॉलिंग कोच बने ब्रावो

ब्रावो अब आईपीएल 2023 में लक्ष्मीपति बालाजी की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच का रोल निभाते नजर आएंगे। बालाजी ने निजी कारणों से एक साल के लिए ब्रेक लिया है। ब्रावो 2008 से आईपीएल से जुड़े रहे हैं। शुरुआत में वह मुंबई इंडियंस से तीन सीजन खेले।

ब्रावो ने क्या कहा?

ब्रावो ने भावुक होते हुए कहा, “मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने खेलने के दिनों के पूरी तरह खत्म होने के बाद खुद को करते हुए देखता हूं। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। खिलाड़ी से लेकर कोच तक, मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा एडजस्ट करने की जरूरत है क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं तो मैं हमेशा गेंदबाजों को सजेशन देता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने को कहता हूं। साथ ही उनके साथ स्ट्रैटजी बनाता हूं। फर्क सिर्फ इतना है कि मैं अब मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर खड़ा नहीं रहूंगा।

ऐसा रहा है करियर

अगर ब्रावो के करियर पर नजर डालें तो वह अब तक प्रभावी रहा है। ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 161 मैच में कुल 183 विकेट लिया है। अगर रन की बात करें तो इस ऑल राउंडर ने 130 की स्ट्राइक रेट से 1560 रन बनाए हैं। वह 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे और इस टीम के साथ उन्होंने 2011, 2018 और 2021 में तीन बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई।

WhatsApp Image 2022 12 02 at 6.41.25 PM 1

इस फ्रेंचाइजी के अलावा वह दो साल गुजरात लायंस के लिए भी खेले। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से की थी।  चेन्नई के लिए ब्रावो ने 144 मैच खेले और 168 विकेट लिए साथ ही 1556 रन बनाए। वो 2013 और 2015 में लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे।

WhatsApp Image 2022 12 02 at 6.41.25 PM 2

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular