Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनCharu Asopa : प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ने के कारण नहीं मिल रहा...

Charu Asopa : प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ने के कारण नहीं मिल रहा था काम, चारू असोपा ने किया बड़ा खुलासा

Charu Asopa: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस चारू असोपा बीते लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। एक्ट्रेस किसी ना किसी कारण से चर्चा का केंद्र बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने पती राजीव सेन से तलाक लिया है और अब वो एक वर्किंग मॉम हैं और फिलहाल अपने नए शो ‘कैसा है ये रिश्ता अंजनासा’ में बिजी हैं। दूसरी ओर चारू अपनी छोटी प्रिंसेस जियाना की भी केयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। वहीं एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में डिलीवरी के बाद वजन बढ़ने से काम मिलने में आई मुश्किलों के बारे में बात की।

yhffyyj

वजन बढ़ने की वजह से नहीं मिल रहा था काम

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चारू असोपा ने बताया कि इंडस्ट्री में सेलिब्रिटी माओं से बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद वजन कम करने की उम्मीद की जाती है। एक्ट्रेस ने कहा, “सेलिब्रिटी मांओं से यह यकीनन उम्मीद होती है कि वे बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद अपना वजन कम करें ताकि आप फिर से काम पा सकें… और यह ज्यादातर इस इंडस्ट्री के भीतर से आता है जिसका आप हिस्सा हैं। ईमानदारी से कहूं तो ये कुछ हद तक सच है कि अगर आपकी बॉडी में बेबी फैट है तो लोग आपको काम ऑफर ही नहीं करते हैं।” इंटरव्यू में चारू असोपा ने ये भी शेयर किया कि कैसे उन्हें अपने बच्चे को जन्म देने के बाद बढ़े हुए वजन के कारण काम ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा, “शुरुआत में, जब मैं राजीव से अलग हुई तो मैं जल्द से जल्द काम करना चाहती थी। जब मैं ऑडिशन और मीटिंग के लिए गई तो मुझे कहा गया कि आपका वजन ज्यादा है। आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा फैट है और आपको रोजाना दौड़ने की प्रैक्टिस करनी चाहिए वापस शेप में आ जाओ।

मेरी अपनी ज़रूरतें हैं और मैं काम चाहती थी। इसलिए मैंने एक सख्त डाइट और एक्सरसाइज रूटिन को फॉलो किया। शूटिंग के दौरान मैं खाना नहीं खा रही थी। कभी-कभी मैं पानी के कारण कुछ स्पेसिफिक कपड़ों में फिट होने के लिए पानी से भी परहेज कर रही थी।”

dfyfh

बेटी को जन्म देने के बाद फॉलो करती थी सख्त डाइट

इसके अलाव इंटरव्यू में चारू असोपा ने बताया कि कैसे सख्त डाइट ने उनकी हेल्थ पर असर डाला। एक्ट्रेस ने बताया कि ज्यादा गर्मी और पसीने की वजह से उन्हें चक्कर और घबराहट महसूस होती थी। चारू ने बताया कि हालांकि उन्हें खुजली महसूस होती थी, लेकिन उन्हें उल्टी भी नहीं आती थी, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह खाली पेट रहती थीं और दो घंटे वर्कआउट करती थीं। चारू ने शेयर किया कि जियाना के जन्म के बाद, वह अपना वजन घटाने की जर्नी स्लो स्पीड से करना चाहती थी लेकिन उनके पास वह लग्जरी नहीं थी। इसलिए उन्होंने सख्त डाइट को फॉलो किया था।

- Advertisment -
Most Popular