Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाDU Undergraduate Admission Sechdule : अंडरग्रेजुएट एडमिशन का शेड्यूल जारी, जानिए कब...

DU Undergraduate Admission Sechdule : अंडरग्रेजुएट एडमिशन का शेड्यूल जारी, जानिए कब तक कर पाएंगे आवेदन

Recently updated on August 9th, 2024 at 06:15 pm

DU Undergraduate Admission Sechdule : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अकादमिक सत्र 2024 – 25 के लिए अंडर ग्रेजुएट एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. डीयू ने इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है. इसके तहत डीयू के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में अकादमिक सत्र 2024 – 25 के लिए अंडर ग्रेजुएट एडमिशन हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए है. एनटीए द्वारा सीयूईटी परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने के बाद CSAS (Common Sear Allocation System) फेज -2 की शुरूआत 1 अगस्त से हो चुकी है.

Press Release Allocation cum Admission Schedule for UG Admissions 2024 25 1 page 0001

 

इस फेज में वैसे छात्र जो इस सिस्टम के तहत पहले फेज को पूरा कर चुके हैं वे दूसरे फेज के लिए लॉगिन कर अपना कोर्स और कॉलेज अपनी पात्रता के मुताबिक चुन सकते है. बता दे कि जिन छात्रों ने अभी तक CSAS (Common Sear Allocation System) के तहत रजिस्टर नहीं किया है वे भी रजिस्टर करने के पात्र होंगे क्योकि डीयू ने पहले और दूसरे फेज यानि दोनो के लिए 7 अगस्त 2024, 4 बजकट 59 मिनट तक फेज को ओपन रखने की बात कही है.

ये भी पढ़े : BPSC 2024 Exam Results Date: सामने आई रिजल्ट की तिथी, इंटरव्यू की तारीख का भी हुआ ऐलान

Press Release Allocation cum Admission Schedule for UG Admissions 2024 25 1 page 0002

Press Release Allocation cum Admission Schedule for UG Admissions 2024 25 1 page 0003

 

- Advertisment -
Most Popular