
DU UG Admission 2023 : डीयू में एडमिशन लेने का अब भी मौका, ऐसे करें आवेदन
DU UG Admission 2023 : विश्व प्रख्यात दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए मॉप अप राउंड पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। जिन छात्र-छात्राओं को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन लेना है वो इस राउंड के जरिए आवेदन कर सकते हैं। मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिली लेने की चाहत रखने वाले सभी कैंडिडेट्स डीयू की आधिकारिक वेबसाइट, admission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है
आपको बता दें कि 2023-24 की सेशन के लिए लिए जा रहे एडमिशन के बावजूद कई सीटें अभी भी खाली हैं जिन्हें भरने का प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए कोर्सेज के लिए रिक्त सीटों की सूची 10 अक्टूबर को जारी कर दी गई है, जो अब आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है। कॉलेज 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं और प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
CUET UG 2023 के स्कोर से लिया जाएगा प्रवेश
गौरतलब है कि सीटों को भरने के लिए पहले सीयूईटी यूजी 2023 के स्कोर से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, इसके बाद भी अगर सीटें खाली रहेंगी तो कॉलेज अंकों के आधार पर एडमिशन दे सकते हैं।हालांकि, छात्रों को मॉप-अप राउंड के लिए कॉलेज द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस दौर के लिए पंजीकरण का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी की फ्री में ये काम किया जा सकता है।
DU Law Admission Case : “आप स्पेशल नहीं हैं…” हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय को लगाई फटकार