Thursday, January 16, 2025
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यप्‍लास्टिक या कांच की बजाय पीए कुल्‍हड़ में चाय, सेहत के लिए...

प्‍लास्टिक या कांच की बजाय पीए कुल्‍हड़ में चाय, सेहत के लिए कई तरह से है फायदेमंद

Health Benefits Of Kulhad Chai: देश में अब भी कई ऐसी जगह है जहां प्रतिदिन लोग कुल्हड़ में चाय पीते है। हालांकि शहरों में शायद ही कोई रोजाना कुल्हड़ में चाय पीता होगा। बहरहाल सर्दी के मौसम में मिट्टी के बने कुल्हड़ में चाय पीने का मजा ही अलग है। पहले केवल रेलवे स्टेशन और ग्रामीण घरों में ही कुल्हड़ में चाय मिलती थी लेकिन अब कुछ जगहों पर ये दुकानों की शान बनती जा रही है।

मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की एक अलग ही खुशबू होती है जो उसका स्‍वाद और भी बढ़ा देती है लेकिन कुछ लोगों का लगता है कि ये सेहत को लिए बहुत नुकसान दायक होती है। बता दें कि स्‍लर्प ने अपने अध्ययन में पाया है कि कुल्‍हड़ में चाय पीने से सेहत को बिलकुल भी नुकसान नहीं होता है बल्कि ये हमारी सेहत के लिए फायदेमंद ही हैं।

कुल्‍हड़ में चाय पीने के फायदे

कुल्हड़, एक इको फ्रेंडी प्रोडक्‍ट है जो चाय पीने के बाद पेट में होने वाली एसिडिटी की समस्‍या को बहुत हद तक दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा भी कुल्‍हड़ में चाय पीने के कई अन्‍य फायदे है-

– मिट्टी के कुल्हड़ में चाय पीने से गैस की समस्‍या के साथ-साथ पाचन संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

– गर्म चाय को प्‍लास्टिक के कप में डालने से कप के कैमिकल का प्रभाव पड़ता है लेकिन मिट्टी के पके कुल्‍हड़, इको फ्रेंडली और कैमिकल फ्री होते है, जो मनुष्य के शरीर को कैमिकल से दूर रखते है।

– प्‍लास्टिक या कांच के एक गिलास से कई लोग चाय पीते है, जो शायद ही दुकान वाले अच्‍छी तरह से धोते है जबकि कुल्‍हड़ का एक बार इस्‍तेमाल करने के बाद फेक दिया जाता है, इससे संक्रमण की समस्‍या को मिटाया जा सकता है।

- Advertisment -
Most Popular