Recently updated on August 22nd, 2024 at 12:30 pm
DPL T20 Opening Ceremony: राजधानी दिल्ली में आज से दिल्ली प्रीमियर लीग का उद्घाटन हो रहा है जहां पहला मैच पूरानी दिल्ली 6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। उसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है। डीडीसीए ने उद्घाटन मैच से पहले कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। लीग का उद्घाटन कार्यक्रम शाम को साढ़े पांच बजे से शुरू होगा। इसमें भारतीय रैपर बादशाह और पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतेंगे। लीग का समापन आठ सितंबर को होगा।
लीग के पहले सत्र में खेले जाएंगे कुल 40 मुकाबले
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को डीपीएल का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली-6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीमें भाग ले रही हैं। लीग के पहले सत्र में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। महिलाओं के मुकाबले भी होंगे। पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में सात मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे सभी मुकाबले
बता दें कि डीपीएल का आयोजन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) कर रहा है। सीजन का पहला मैच 17 अगस्त को पूरानी दिल्ली 6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से होगा। पहला मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा जबकि बाकी मैच दोपहर 2:00 बजे और शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे। सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस स्पोर्ट्स 18 2 टीवी चैनल पर दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले सीजन का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं JioCinema एप्लिकेशन और वेबसाइट पर सभी DPL 2024 मैच मुफ्त ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: DPL T20 Schedule: दिल्ली प्रीमियर लीग का शेड्यूल हुआ जारी,17 अगस्त को होगा मैच का आगाज