Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलDPL 2024: दूसरी जीत पर वेस्ट दिल्ली लायंस के ऑनर डॉ. राजन...

DPL 2024: दूसरी जीत पर वेस्ट दिल्ली लायंस के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने दी बधाई, बोले – खिलाड़ियों की मेहनत ने लाई रंग

DPL 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में आज यानी शनिवार का मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के नेटवर्क पर देख पाएंगे तथा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप पर देखी जा सकेगी।

आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद

आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने पिछले कुछ मैचों में शानदार वापसी की है। उसने शुक्रवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम को 4 रन से हराया है। इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है। वह इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आगे जाना चाहेगी।

DPL 2024: आज वेस्ट दिल्ली लायंस का मुकाबला पुरानी दिल्ली 6 से, यहां देखें फ्री में मैच

वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम के पास सुनहरा मौका

वहीं, पुरानी दिल्ली की टीम भी काफी मजबूत है। टीम अच्छा कर रही है। बल्लेबाज और गेंदबाज ने टीम में काफी अच्छा संतुलन बनाया है। ऐसे में वेस्ट दिल्ली की टीम को पुरानी दिल्ली हराना चाहेगी। हालांकि, पुरानी दिल्ली 6 के लिए वेस्ट दिल्ली टीम को हराना आसान नहीं रहने वाला है। आज के मैच में देखना होगा की कौन सी टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर पाएगी।

ये भी पढ़ें: DPL T20 2024: गुरुवार को वेस्ट दिल्ली लायंस का सामना नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से, यहां देखें फ्री में मैच

- Advertisment -
Most Popular