Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलDPL 2024 Final: प्रियांश और आयुष की जोड़ी फाइनल में नहीं आई...

DPL 2024 Final: प्रियांश और आयुष की जोड़ी फाइनल में नहीं आई काम, मयंक ने ईस्ट दिल्ली को बनाया चैंपियन

DPL 2024 Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में ईस्ट दिल्ली की टीम ने साउथ दिल्ली की टीम को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही डीपीएल की ट्रॉफी भी ईस्ट दिल्ली की टीम जीतने में कामयाब रही। डीपीएल फाइनल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 183 रन बनाए। मयंक रावत 39 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। जिसके जवाब में साउथ दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर में 180 रन ही बना पाई और मुकाबले को 3 रन से गंवा दिया।

Read More: DPL T20 2024: वेस्ट दिल्ली लायंस को सपोर्ट करने पहुंचे पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, WDL के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने किया स्वागत

ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईस्ट दिल्ली की टीम ने धीमी शुरुआत की। हालांकि, पावरप्ले में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों अनुज रावत (10 रन) और सुजल सिंह (5 रन) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद हिम्मत सिंह (20 रन) और हार्दिक शर्मा (21 रन) ने कुछ देर पारी को संभाला। अंत में टीम के लिए मयंक रावत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेली।

DPL 2024 Final

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली की टीम ने तुफानी अंदाज में पारी का आगाज किया। हालांकि, विकेट भी अंतराल पर गिरते गए। साउथ दिल्ली के लिए सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज प्रियांश आर्य (6 रन) और आयुष बदोनी (7 रन) को टीम नें बहुत जल्द खो दिया। हालांकि, तेजस्वी दहिया ने एक छोर से शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। अंतिम ओवर में दिग्वेश राठी (21* रन) के प्रयासों के बावजूद, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 20 ओवर में 180/9 रन ही बना सके और 3 रन से हार गए।

यह भी पढ़ें: DPL T20 2024: ईस्ट दिल्ली से भिड़ने के लिए तैयार नॉर्थ दिल्ली की टीम, यहां देखें फ्री में मैच

- Advertisment -
Most Popular