Thursday, January 9, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाCanada को अमेरिका में मिलाकर ही मानेंगे Donald Trump, शपथ ग्रहण के...

Canada को अमेरिका में मिलाकर ही मानेंगे Donald Trump, शपथ ग्रहण के बाद होगा एक्शन !

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump बीस्ट मोड में आ चुके हैं। एक के बाद एक अपने बयान से सभी को चौंका रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन जाएंगे, लेकिन उससे पहले कनाडा को लेकर उनका आक्रामक रवैया अब और तेज हो चला है। ट्रंप काफी क्लीयर हैं कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बना कर ही मानेंगे। इस बीच उन्होंने एक मैप जारी किया है, जिसपर कनाडाई नेताओं और जनता ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के मैप से मचा बवाल

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका के हिस्से के रूप में दर्शाया है। इन मैप्स से उन्होंने अपने इरादों को स्पष्ट किया है कि वे कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं। हालांकि, ट्रंप की इस हरकत पर कनाडाई नेता भड़क गए हैं।

इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कनाडा को अमेरिका में मिलाने के लिए मिलिट्री ताकत का इस्तेमाल करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि ‘नहीं, आर्थिक ताकत का। क्योंकि कनाडा और अमेरिका मिलकर कुछ बड़ा करेंगे।’

कनाडा को अमेरिका में मिला कर ही रहेंगे ट्रंप

मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप लंबे वक्त से कनाडा को अमेरिका में मिला देने का ऑफर दे रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह इसके लिए आर्थिक ताकत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में पीएम पद से इस्तीफा देते वक्त जस्टिन ट्रूडो ने साफ शब्दों में कह दिया था कि ऐसा नहीं होगा। ट्रूडो ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स का हिस्सा होगा।’

ये भी पढ़ें: Canada: जस्टिन ट्रूडो का गेम ओवर! गिरने जा रही ट्रूडो सरकार, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

- Advertisment -
Most Popular