Tuesday, January 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाDonald Trump 2.0: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दुनिया को दिया बड़ा...

Donald Trump 2.0: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने दुनिया को दिया बड़ा झटका, कर दिया ये ऐलान

Donald Trump 2.0: ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उनके साथ ही जे डी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति पद की कुर्सी पर बैठते ही डोनाल्ड ट्रंप का एक्शन शुरू हो गया है। उन्होंने पूरी दुनिया को झलक दिखा दी है कि आने वाला समय अमेरिका के लिए कैसा होगा। गौरतलब है कि भारत की तरफ से इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मौजूद रहे। अब से ट्रंप के कार्यकाल की शुरूआत होने जा रही है।

ट्रंप का एक के बाद एक बड़ा फैसला

शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) से संयुक्त राज्य अमेरिका को बाहर करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। कोरोना महामारी के दौरान ट्रम्प इस संगठन के खिलाफ काफी आक्रामक थे। व्हाइट हाउस में आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रम्प ने कहा कि डब्ल्यूएचओ (WHO) अमेरिका के खिलाफ पक्षपाती है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमारे साथ विश्वासघात किया है।

इतना ही नहीं, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रम्प ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने की घोषणा की थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प एक बार फिर पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को हटाने जा रहे हैं।

शपथ लेने के दौरान ट्रंप ने क्या कहा ?

शपथ लेने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे। हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करेंगे और शायद उस युद्ध से भी जिसमें हम कभी शामिल नहीं होंगे।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को अपने पहले ही भाषण में दो टुक सुना दिया। उन्होंने कहा, “हमने गलती कर दी कि हमने पनामा नहर पनामा देश के हाथ में सौंप दी है, क्योंकि इसे चीन ने कब्जा कर रखा है. इसे हम वापस लेंगे।”

कई गणमान्य लोग समारोह में थे शामिल

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज, साथ ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्रंप के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक एलन मस्क भी समारोह में मौजूद थे। एपल के सीईओ टिम कुक और टिकटॉक के सीईओ शोउ ज़ी च्यू भी समारोह में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Donald Trump Son Barron: डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन, लग्जरी जीवन से चुनावी अभियान तक का सफर

- Advertisment -
Most Popular