Indian Domestic Season Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 अप्रैल को भारतीय घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी कर दिया है। BCCI ने मंगलवार को घरेलू सत्र के शेड्यूल की घोषणा करते हुए कई अहम जानकारी दी। इस घरेलू सत्र की शुरुआत IPL समाप्त होने के करीब एक महीने बाद होगी। 28 जून को दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र का आगाज होगा। इस सत्र का अंत रणजी ट्राफी के साथ होगा, जो 5 जनवरी 2024 से शुरू होकर 14 मार्च 2024 तक खेली जाएगी।
इस प्रकार खेले जाएंगे मैच। निचे दिए गए हैं पूरा शेड्यूल
1. दलीप ट्रॉफी – दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 28 जून 2023 से शुरू होंगे और इसका फाइनल मैच 16 जून को खेला जाएगा।
2.देवधर ट्रॉफी- इस टूर्नामेंट का आगाज 24 जुलाई से होगा, जिसका लीग मैच 24 जुलाई 2023 से 1 अगस्त तक खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट मुकाबले 3 अगस्त को खेला जाएगा।
3. ईरानी कप- नॉकआउट मुकाबले-1 अक्टूबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023
4. सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023, नॉकआउट मुकाबले (31 अक्टूबर 2023-6 नवंबर 2023)
5.विजय हजारे ट्रॉफी- 23 नवंबर 2023- 5 दिसंबर 2023, नॉकआउट मुकाबले- 9 दिसंबर 2023- 15 दिसंबर 2023
6.रणजी ट्रॉफी एलीट- 5 जनवरी 2024-19 फरवरी 2024, नॉकआउट मुकाबला- 23 फरवरी 2024-14 मार्च 2024
7. रणजी ट्रॉफी पलैट– 5 जनवरी 2024-5 फरवरी 2024, नॉकआउट मुकाबले- 9 फरवरी 2024-22 फरवरी 2024
पांच जनवरी से खले जाएंगे मैच
घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी-रणजी ट्रॉफी पांच जनवरी 2024 से शुरू होगी और 14 मार्च तक चलेगी। 38 टीमों को पांच ग्रुपों में बांटा जाएगा जहां चार एलीट ग्रुपों में आठ-आठ टीमें होंगी जबकि प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। एलीट ग्रुप में टीमें सात-सात लीग मैच खेलेंगी और हर ग्रुप से दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। प्लेट ग्रुप में छह टीमें पांच लीग मैच खेलेंगी और टॉप चार सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।