Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलOld and Torn Clothes: पुराने और फटे कपड़ों को क्या करना चाहिए,...

Old and Torn Clothes: पुराने और फटे कपड़ों को क्या करना चाहिए, फेंकने से पहले करें ये काम

Old and Torn Clothes: भारत देश के लोगों की ये खासियत है कि वह किसी भी पुरानी चीज को जल्दी से फेंकते या छोङते नहीं हैं। जब भी कोई चीज पुरानी हो जाती है या फिर उसका इस्तेमाल खत्म हो जाता है। उसके बाद भी लोग उसे कई दिनों तक इस तरह संभाल कर रखते हैं कि क्या पता कभी दोबारा उस चीज की जरुरत पङ सकती है। लोग किसी भी चीज को फेंकने से पहले ये सोचते हैं कि वहीं चीज किसी ओर उपयोग में आ सकती है। आज हम ऐसे ही एक विषय पर चर्चा करेंगें जो अधिकतर लोग करते हैं लेकिन उसके प्रभाव से अनजान रहते हैं।

अधिकतर सभी घरों में जब भी नए कपङे खरीदे जाते हैं, तब पुराने कपङों को निकाला जाता है, लेकिन शायद ही कोई ऐसा होता है, जो पहली बार में ही फटे या पुराने कपङों को बिना सोचे फेंक देते हैं। सभी लोग उन कपङों को सँभाल कर रखते हैं और किसी न किसी काम में उन्ही कपङों का उपयोग करने लगते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि इसके भी आपके जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में।

क्या अशुभ होता है फटे कपड़े पहनना?

 

OLD CLOTHES

आजकल के समय में फटे हुए कपङे पहनना भी एक फैशन बन गया है। विदेशी लोगों को देखकर भारतीय युवा उनसे प्रभावित होकर उनकी तरह दिखने के लिए फटी हुई जींस या पैंट जैसे कपङे पहनने लगे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पहने हुए किसी भी कपङे में यदि कहीं कोई छेद हो या कहीं से कपङा फटा हुआ हो तो वह आपके आस-पास नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है।

ज्योतिषों का मानना है कि अपना खुद का या किसी भी अन्य व्यक्ति का कपङा हो। उसे पहनने से पहले देख लेना चाहिए कि वह कहीं से भी फटा न हुआ हो। जब भी कोई कपङा थोङा सा भी फट जाए तो उसे तुरंत सिल लेना चाहिए या बदल लेना चाहिए। ज्यादा समय तक फटा हुआ कपङा पहनने से वह कपङा पहनने वाले व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य प्रवेश करता है। केवल पहनने वाले कपङे ही फटे हुए नहीं होने चाहिए। उसके अलावा चादर, पोछा या घर की साफ-सफाई करने के लिए भी फटे हुए कपङों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पुराने कपड़े की पोटली बांधकर रखने का प्रभाव

reuse-old-clothes

अक्सर कई घरों में हम देखते हैं कि लोग पुराने कपङो की पोटली बाँधकर घर के किसी कोने में रख देते हैं। कुछ लोग तो सारे फटे-पुराने कपङों को इकट्ठा करके किसी चादर में लपेटकर अपनी अलमारी या कबर्ड के ऊपर या नीचे रख देते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से भी आपके रोजमर्रा के जीवन में दोष पैदा होता है।

माना जाता है कि अगर ऐसे पुराने कपङें नए कपङों के साथ रखे जाते हैं तो नए कपङों में भी नकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है। ऐसे व्यक्ति के जीवन कई तरह से प्रभावित होता है। जिससे व्यक्ति का स्वास्थय खराब हो सकता है। हो सकता है कि उसके निजी या आर्थिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पङ सकता है।

फटे-पुराने कपङों को कैसे उपयोग करना चाहिए?

किसी चादर के फट जाने पर उसे ज्यादा दिनों तक बिछाना नहीं चाहिए। उस चादर से गद्दे का कवर बनाकर इस्तेमाल कर लेना चाहिए।

अगर पैंट या पजामा नीचे से फट जाए तो उसकी नीचे का हिस्सा काटकर हाफ पैंट या निक्कर बनाकर पहन सकते हैं।

कोई साङी या धोती पुरानी हो जाने पर उसे गमछा बनाकर भी उपयोग कर सकते हैं।

किसी तौलिया या सूती कपङे के फट जाने पर उसके सही टुकङों का इस्तेमाल कर किसी छोटे बच्चे की लंगोटी बना सकते हैं या बच्चे के नीचे बिछाने के लिए भी उसका उपयोग कर सकते हैं।

अगर कोई कपङा बहुत पुराना हो जाए या उसे पहनकर मन भर जाए तो उस कपङे को किसी गरीब या जरुरतमंद इंसान को दान कर देना चाहिए।

किसी चुन्नी या दुपट्टे के खराब हो जाने पर या उसपर किसी तरह का दाग लग जाने पर उसे फेंकने के स्थान पर उससे कालीन, कुशन कवर या डोर मैट भी बना सकते हैं।

वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर पर पहने गए कपङे पहनने वाले व्यक्ति की ऊर्जा अवशोषित करते हैं, इसीलिए किसी भी कपङे को फेंकने या उसे दोबारा इस्तेमाल करने से पहले इस बात पर जरुर ध्यान देना चाहिए कि उस कपङे का उपयोग किस कार्य के लिए और किस तरह से उपयोग किया जा रहा है।

Read More: Top 5 longest reigning kings of India: मुगलों से भी अधिक समय तक रहा इन राजाओं का शासन, जानिए इस बारे में

- Advertisment -
Most Popular