Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यGuava Side Effects : सर्दी-जुकाम, एक्जिमा और पेट की समस्या में गलती...

Guava Side Effects : सर्दी-जुकाम, एक्जिमा और पेट की समस्या में गलती से भी न खाएं अमरूद, नहीं तो बढ़ सकती है परेशानी

Guava Side Effects : सेहत के लिए अमरूद (guava) का सेवन बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। इसे खाने से पेट से लेकर त्वचा संबंधित बीमारियां खत्म हो जाती हैं। लेकिन कुछ बीमारियों में इसे खाने से बचना चाहिए। तो आइए जानते हैं किन परिस्थितियों में अमरूद (Guava Side Effects) का सेवन नहीं करना चाहिए-

यह भी पढ़ें- सर्दियों में जरूर खाएं अमरूद, डायबिटीज से लेकर कई गंभीर बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

इन परिस्थितियों में नहीं खाना चाहिए अमरूद 

Guava Side Effects: వీరు జామపండ్లను అస్సలు తినకూడదు | Guava Side Effects if you have these health problems you Should Avoid Eating guava here is the reason nk– News18 Telugu

  • अमरूद (Guava Side Effects) की तासीर ठंडी होती हैं इसलिए सर्दी-जुकाम की परेशानी में इसे खाने से बचना चाहिए। नहीं तो समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।
  • हाइपोग्लाइसीमिया के मरीजों को भी अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • पेट से जुड़ी दिक्कतों जैसे कि डायरिया और गैसोइंटेस्टाइनल की समस्या में भी अमरूद (Guava Side Effects) नहीं खाना चाहिए। इससे पेट दर्द, उल्टी, दस्त और गैस की दिक्कत हो सकती हैं।
  • प्रेग्नेंट महिलाओं और ब्रेस्टफीडिंग वाली महिलाओं को भी अमरूद के सेवन से बचना चाहिए।
  • हाल ही में जिन लोगों की शल्य चिकित्सा यानि सर्जरी हुई हो। उन्हें भी इसके (Guava Side Effects) सेवन से बचना चाहिए। दरअसल, अमरूद खाने के बाद शरीर के जख्मों को भरने में परेशानी होती है। ऐसे में सर्जरी के जख्म जल्दी नहीं भर पाते हैं, जिससे दर्द और परेशानी बढ़ सकती है।
  • स्किन एलर्जी और एक्जिमा की समस्या में भी अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए। नहीं तो समस्या और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- अमरूद खाने के बाद क्या आपको भी आती है खांसी, जानिए बचाव के उपाय

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular