Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS: दिनेश कार्तिक होंगे टीम का हिस्सा ! खिलाड़ी ने...

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक होंगे टीम का हिस्सा ! खिलाड़ी ने दिए संकेत

IND vs AUS: चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है जो भारत और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच भारत अपने घरेलु जमीन पर खेलने वाला है जिसका मतलब है कंगारू टीम भारत के दौरे पर आ रही है। पहले दो मैचों के लिए स्क्वाड का एलान हो चूका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है।

भारत के दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल आदि शामिल हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस अहम दौरे से पहले जमकर नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है।

4,4,6,6,1: Dinesh Karthik's blitz in final over leaves fans delighted | Cricket - Hindustan Times

दिनेश कार्तिक ने दिया संकेत

अब खबर आ रही है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टेस्ट सीरीज के दौरान मौजूद रहेंगे। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि वह जल्द ही कंगारू टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में दिखाई दे सकते है।

हालांकि वो इस दौरे पर कॉमेंटेटर भी हो सकते है। दरअसल, दिनेश कार्तिक बैट्समैन के साथ-साथ कॉमेंटेटर भी हैं, ऐसे में फैंस सोच में डुबे है कि क्या टेस्ट सीरीज में कार्तिक खेलते हुए नजर आएंगे या फिर कमेंट्री करते हुए उन्हें देखा जा सकता है।

Dinesh Karthik: I have brought my kit bag so that I can practise regularly

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

 

- Advertisment -
Most Popular