Monday, September 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeदुनियाDiamond Mines In The World : दुनिया में किस देश में पाया...

Diamond Mines In The World : दुनिया में किस देश में पाया जाता है सबसे ज्यादा हीरा ?

Diamond Mines In The World : हीरे की चमक अलग ही होती है और ये हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. हीरे की कीमत काफी ज्यादा होती है इसिलिए लोग इस बहुत संभाल के रखते हैं. हीरा के खदान होते है और बहुत मुश्किल से इस निकाला भी जाता है. हीरे का उपयोग कई जगहों पर होता है जैसे आभूषण बनाने, सीसे को काटने, ड्रिलिंग और अन्य जगहों पर.

ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल उठता होगा कि आखिर दुनिया में सबसे ज्यादा हीरा कहां पाया जाता है ? शायद आपको इस बारे में पता भी हो, लेकिन अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है. तो आइए इस बारे में जानते हैं.

अजब-गजब : लकड़ी ढूंढने गई महिला को मिला हीरा, बदल गयी किस्मत | Strange A woman who went to find wood got a diamond luck changed - Hindi Goodreturns

बात अगर दुनिया में सबसे ज्यादा हीरा कहां पाया जाता है इसकी करें तो इस तकनीकी रूप से दुनिया में सबसे ज्यादा हीरा रूस में पाया जाता है. साथ ही दक्षिण अफ्रीका और दुनिया के अन्य कई देशों में हीरे के खदान मौजूद है. तकनीकी रूप से हीरा सबसे ज्यादा हीरा रूस में पाया जाता है.

यहां हीरे का भंडार का 600 मीलियन कैरेट होने का अनुमान है. इस तरह रूस दुनिया में हीरे का सबसे बड़ा भंडार है. उत्पादन की बात करें तो इसमें रूस के अलावा कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य दुनिया के सबसे बड़े हीरा उत्पादक देश हैं.

Diamond Mining in Russia - E & MJ

एक रिपोर्ट की माने तो रूस ने साल 2022 में 17 मिलियन कैरेट हीरा का उत्पादन किया और लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो ने 11 मिलियन कैरेट का उत्पादन किया. अलरोसा और डी बीयर्स जैसी हीरा कंपनियां दुनिया में हीरा उत्पादन का लगभग आधा हिस्सा साझा करते हैं. 2018 के आकड़ो के मुताबिक अलसोरा ने 2018 में दुनिया में हीरे के उत्पादन में 26 प्रतिशत का योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें :  Trending Jobs In India : इन सेक्टरों में अधिक रूची ले रहे युवा, मिल रही अच्छी सैलरी और बेहतर ग्रोथ !

De Beers' South Africa flagship diamond mine grows deeper

साथ ही इसी वर्ष हीरा कंपनी डी बीयर्स का कुल हीरा उत्पादन 25 प्रतिशत था. इसके साथ ही आपको बता दे कि रूस के बाद बोत्सवाना के पास दुनिया का सबसे ज्यादा हीरा भंडार है जो 2022 के आकड़े के मुताबिक 300 मिलियन कैरेट है. इस तरह अगर अंत में बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा हीरा रूस में पाया जाता है.

- Advertisment -
Most Popular