पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा इंडिया गम में डूबा नजर आ रहा है। भारत सरकार भी इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाती नजर आ रही है। जिसके बाद अब पाकिस्तानी लोगों के इंडिया आने पर बैन लग गया है। इन सब के बीच पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ चर्चा में आ गई हैं। इस आतंकी हमले के बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को अभी फिलहाल के लिए टाल दिया है। अब इन सब के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस फिल्म ‘अबीर गुलाल’ और एक्टर फवाद खान को लेकर बयान दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
फवाद के सपोर्ट में उतरीं दीया
न्यूज 18 से खास बातचीत में दीया मिर्जा ने Fawad Khan के कमबैक को लेकर बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि क्रिएटिव चीजों को नफरत से अलग रखना चाहिए और आने वाले समय में भारत और पाकिस्तानी टैलेंट के बीच बढ़ती आर्टिस्टिक साझेदारी देखने की इच्छा जाहिर की. दीया ने कहा- ये एक राजनैतिक सवाल है. अगर कलाकारों पर बैन लगाने के हालात होते तो मेरा हमेशा मानना रहा है कि आर्ट हमेशा शांति का जरिया रही है. हमें कभी कला और खेल को नफरत के साथ उलझने नहीं देना चाहिए.
दीया ने आगे कहा- ये अच्छी बात है फवाद वापसी कर रहे हैं. आप जानते हैं कि हम जल्द इसे देखेंगे. मुझे उम्मीद है कि इससे बाकी कोलेबरेशन के भी रास्ते खुल जाएंगे. बता दें दीया का ये इंटरव्यू पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले का है।

फिल्म में साथ नजर आएंगी वाणी कपूर
बॉलीवुड की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पाकिस्तानी स्टार फवाद खान के साथ-साथ इंडियन एक्ट्रेस वाणी कपूर भी लीड रोल में है। पहले ये फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है। अब ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। दिया मिर्जा के बयान को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
बता दें फवाद खान अबीर गुलाल से पहले कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उरी में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था।

