Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023 | GT vs CSK: जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे...

IPL 2023 | GT vs CSK: जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे धोनी और पांड्या, जानिए मैच से जुड़ी सभी बातें

IPL 2023 | GT vs CSK: 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है जहां पहले मैच में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। यानी की पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों कप्तान 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे। एमएस धोनी की टीम सीएसके पिछले साल के प्रदर्शन को भूल कर मैदान में उतरेगी। वहीं, हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी। आइए आपको सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच की पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, और स्ट्रीमिंग की जानकारी देते हैं।

CSK vs LSG, IPL 2022 Playing 11: इस प्लेयर के आने से धोनी की टीम मजबूत, ये हो सकती है चेन्नई-लखनऊ की प्लेइंग-11 - ipl 2022 chennai super kings vs Lucknow Super

अहमदाबाद पिच रिपोर्ट

31 मार्च को पहला मैच है। दोनों टीमें जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। इसलिए पहले मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री लाइन होने के कारण बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है। सिंगल्स और डबल्स पर ज्यादा फोकस रहेगा। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं। पिच में सूखी और सख्त सतह होती है, जिससे तेज गेंदबाजों के लिए स्विंग और बाउंस पैदा करना मुश्किल हो जाता है। अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 180 रन का लक्ष्य रखती है तो उसके मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है।

GT vs CSK: गुजरात के खिलाफ जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी चेन्नई, ऐसी होगी सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। बात अगर गुजरात की करें तो गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक जड़ चुके हैं। पिछले सीजन में भी गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। केन विलियमसन के आने से टॉप ऑर्डर को बल मिला है। मध्यक्रम में डेविड मिलर, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया मौजूद हैं। गेंदबाजी लाइन-अप में शमी और अल्जारी जोसेफ जैसे घातक गेंदबाज हैं तो स्पिन में राशिद खान लीड कर सकते हैं।

IPL 2022 CSK vs GT Chennai Super Kings and Gujarat Titans probable playing 11 for tonight match |CSK vs GT: गुजरात को हराकर IPL में बने रहना चाहेगी CSK, आज ऐसी हो

वहीं चेन्नई की बात करें तो पिछला सीजन सीएसके के फैंस के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम 9वें स्थान पर रही थी। इस बार धोनी की अगुवाई में टीम टूर्नामेंट जीतना चाहेगी। टीम को ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ताबड़तोड़ शुरुआत देने में माहिर हैं। नंबर 2-3 और चार पर अंबाती रायडू, मोईन अली और शिवम दूबे मौजूद हैं। मध्यक्रम में कप्तान धोनी और जडेजा मैच का रूख बदलने में सक्षम हैं। बेन स्टोक्स के आने से सीएसके को और मजबूती मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं।

मैच का लाइव प्रसारण

लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हो।

- Advertisment -
Most Popular